Bigg Boss 17 : तहलका को भारी पड़ी हाथापाई, शो से हुए बाहर!
Sunny Arya Thrown Out Of BB House: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' में इन दिनों खूब घमासान देखने को मिल रहा है। इसी बीच इस वीकेंड का वार एपिसोड सलमान खान की जगह करण जौहर होस्ट करते नजर आने वाले हैं। वहीं सनी आर्या उर्फ तहलका इस हफ्ते घर से बाहर होने वाले हैं।
हाल ही में तहलका का अभिषेक कुमार संग बड़ा झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में तहलका ने अपना आपा खोते हुए अभिषेक के साथ हाथापाई करने की कोशिश की। फिजिकल फाइट की वजह से बिग बॉस ने सनी आर्या को आउट करने का फैसला लिया है।
Sunny Arya, aka Tehelka's wife Deepika, shares her first reaction on Tehelka being evicted from the Bigg Boss 17 house due to physical violence with Abhishek. pic.twitter.com/koZzUP37BZ
तहलका के बाहर होने पर उनकी पत्नी दीपिका का रिएक्शन भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दीपिका कहती हैं, मैं अभी न्यूज देखी, जिसमें बताया जा रहा है कि सनी को एविक्ट कर दिया गया है, बिग बॉस हाउस से। खबर ये हैं कि उन्होंने फिजिकल किया है।
उन्होंने कहा, मैं आपको बता दूं कि फिजिकल तो ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा कि मैं अभी क्लिप्स देखी है। मतलब की कोई आपको कितना भी प्रवोक करे कुछ भी कहे। पहली बात ये कि उसने गला नहीं दबाया किसी का, उसने सिर्फ टीशर्ट पकडा है। अगर कोई किसी को प्रवोक करेगा तो थोड़ा रिएक्ट करेगा ही, ऐसा नहीं कि घर के अंदर कोई रिएक्ट ही नहीं करता है।
दीपिका ने कहा, अगर वो ईशा के लिए दुनिया से लड़ जाता है, तो अरुण से मेरे पति तहलका बहुत प्यार करता है। दोस्ती अगर दिल से होती है, तो अपने इंसान के लिए कोई कुछ नहीं बर्दाश्त करता। ये चीज अभिषेक को समझनी चाहिए। अगर इसी कारण से तहलका को बाहर किया गया है, तो यहां पर अभिषेक को आवाज उठानी चाहिए थी, क्योंकि अभिषेक भी ईशा के लिए कुछ नहीं सुनता।
वहीं इस वीकेंड का वार में करण जौहर घरवालों की क्लास लगाते नजर आने वाले हैं। करण जौहर अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा जमकर फटकार लगाने वाले हैं।