गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Heeramandi actress Manisha Koirala recalls being immersed in water for 12 hours during this scene
Last Modified: मंगलवार, 14 मई 2024 (13:14 IST)

Heeramandi की शूटिंग के दौरान 12 घंटे गंदे पानी में रहीं मनीषा कोइराला, बोलीं- तब कैंसर से उबर ही रही थी...

Heeramandi actress Manisha Koirala recalls being immersed in water for 12 hours during this scene - Heeramandi actress Manisha Koirala recalls being immersed in water for 12 hours during this scene
Manisha Koirala on Heeramandi Shooting: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने कैंसर से जंग लड़ने के बाद संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' से धमाकेदार वापसी की है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, फरदीन खान और शेखर सुमम जैसे कलाकार भी शामिल हैं। 
 
'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला ने मल्लिका जान का किरदार निभाया है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। इस सीरीज की शूटिंग के दौरान मनीषा को अपनी लिमिट को भी भूलना पड़ा था। हाल ही में मनीषा कोइरला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। 
इस पोस्ट में मनीषा ने मल्लिका जान का किरदार निभाने को लेकर अपने जज्बात जाहिर किए। एक्ट्रेस ने बताया कि हीरामंडी के एक सीन के लिए 12 घंटे तक मेहनत की थी। उन्हें एक शॉट के लिए लगातार 7 घंटे तक बैठना पड़ा था।
 
मनीषा कोइराला ने लिखा, मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि कैंसर और 50 साल का होने के बाद, मेरा जीवन इस दूसरे फेज में इस तरह से खिलेगा, इसकी दो वजह है। हीरामंडी मेरे करियर में एक बेहद अहम मील का पत्थर साबित हुआ है। एक 53 साल की एक्टर के रूप में, जिसे हाई प्रोफाइल वेब सीरीज में अहम भूमिका मिली। 
 
उन्होंने लिखा, आज जब मुझे इतनी सारी तारीफें मिल रही हैं, तो मैं उन डाउट्स और चिंता्ं को याद करने से खुद को नहीं रोक पा रही हूं, जो मुझे उस समय परेशान करती थीं, जब मैं शूटिंग शुरू करने वाली थी। मैं तब उस कैंसर से उबर ही रही थी। सोचती थी क्या मेरा शरीर इतना मजबूत होगा कि मैं बिजी शूटिंग शेड्यूल, भारी कॉस्ट्यूम और गहनों को हैंडल कर सकूंगी। 
 
सीरीज में अपने मुश्किल फाउंटेन सीन को याद करते हुए मनीषा ने लिखा, फव्वारा सीक्वेंस शारीरिक रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। सके लिए मुझे 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक पानी के फव्वारे में डूबे रहना पड़ा। हालांकि संजय ने सोच-समझकर ये फैसला किया था कि पानी गर्म और साफ हो, लेकिन कुछ ही घंटों में पानी गंदा हो गया। 
 
उन्होंने लिखा, क्योंकि मेरी टीम के लोग, सिनेमैटोग्राफर और आर्ट डायरेक्टर सीन का काम करने के लिए पानी में उतर रहे थे। मेरे शरीर उस गंदे पानी में भीग गया था। भले ही शूटिंग के आखिर तक मैं थक चुकी थी, फिर भी मुझे अपने दिल से खुशी महसूस हुई। मेरी बॉडी ने स्ट्रेस झेला और लचीली बनी रही। 
 
मनीषा ने कहा, मुझे पता था कि मैंने एक क्रिटिकल फिजिकल टेस्ट पास कर लिया है, जो आपके लिए सोचते हैं कि आपका समय आया और चला गया, चाहे वो उम्र, बीमारी या किसी सेटबैक की वजह हो बस कभी हार न मानें। आप कभी नहीं जानते कि आपके आसपास क्या आपका इंतजार कर रहा होगा।
 
बता दें कि मनीषा कोइराला ने इससे पूर्व संजय लीला भंसाली के साथ वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म खामोशी द म्यूजिकल में काम किया था। इस फिल्म से संजय लीला भंसाली ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया था। फिल्म खामोशी द म्यूजिकल में सलमान खान और नाना पाटेकर ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
 
ये भी पढ़ें
चुनावी चुटकुला : नेता ने अपनी प्रेमिका को बताई हार की असली वजह