गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone celebrated her birthday on the sets of Malayalam film
Last Modified: मंगलवार, 14 मई 2024 (12:32 IST)

Sunny Leone ने इस फिल्म के सेट पर सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे

Sunny Leone celebrated her birthday on the sets of Malayalam film - Sunny Leone celebrated her birthday on the sets of Malayalam film
working birthday for Sunny Leone: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने 13 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें जमकर बधाई दी। इस खास मौके को सनी लियोनी ने काम करते हुए सेलिब्रेट किया। यह एक्ट्रेस सनी लियोनी का वर्किंग बर्थडे था और वह इससे बहुत खुश थीं।
 
सनी लियोनी ने अपना बड़ा दिन अपनी आगामी मलयालम फिल्म के सेट पर मनाया, जिसकी शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। इस दिन सनी केरल में थीं, जहां वह पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर पंपाली के साथ फिल्म की शूटिंग चल रही है। 
 
एक्ट्रेस लगातार एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और उसके पास अपने फैंस के लिए कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। फिलहाल वह पॉपुलर डेटिंग शो 'स्प्लिट्सविला एक्स5' को होस्ट करती नजर आ रही हैं। वह 'ग्लैम फेम' को जज करते हुए भी नजर आएंगी, जो एक ओटीटी शो है। 
 
सनी लियोनी को अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित 'कैनेडी' में उनके प्रदर्शन के लिए बहुत प्रशंसा मिली, जिसे पिछले साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसके प्रीमियर पर स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। हालांकि, यह फिल्म अभी तक भारत में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है, लेकिन दुनिया भर से मिल रहे रिव्यूज ने प्रत्याशा को दूसरे स्तर पर बढ़ा दिया है।
 
इस साल सनी साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखती नजर आएंगी। उनके पास कोटेशन गैंग' है और वह प्रभुदेवा के साथ उनकी फिल्म 'पेट्टा रैप' के एक गाने में स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए भी नजर आएंगी। सनी के पास हिमेश रेशमिया और प्रभुदेवा के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है।
 
ये भी पढ़ें
Heeramandi की शूटिंग के दौरान 12 घंटे गंदे पानी में रहीं मनीषा कोइराला, बोलीं- तब कैंसर से उबर ही रही थी...