गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Google search is showing Anushka Sharma as Afghan cricketer Rashid Khans wife, know why
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (17:15 IST)

जानें, आखिर क्यों अनुष्का शर्मा को अफगान क्रिकेटर राशिद खान की वाइफ बता रहा गूगल?

जानें, आखिर क्यों अनुष्का शर्मा को अफगान क्रिकेटर राशिद खान की वाइफ बता रहा गूगल? - Google search is showing Anushka Sharma as Afghan cricketer Rashid Khans wife, know why
आजकल अगर किसी को कुछ भी जानकारी चाहिए होती है तो वो सीधा गूगल पर सर्च करता है। लेकिन गूगल भी कभी-कभी ऐसे जवाब देता है जिसका विश्वास करना मुश्किल है। हाल ही में गूगल ने एक सवाल का ऐसा जवाब दिया कि सबका सिर चकरा गया। दरअसल, गूगल पर अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान की वाइफ के बारे में पूछे जाने पर गूगल उसका जवाब अनुष्का शर्मा बता रहा है। इसके बाद यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

यह बात तो सभी जानते हैं कि अनुष्का शर्मा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की वाइफ हैं। अनुष्का इस समय प्रेगनेंट हैं और जनवरी में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी।

गूगल सर्च में अनुष्का शर्मा का नाम राशिद खान की वाइफ के रूप में क्यों आ रहा है, इसका जवाब अब हर कोई जानना चाहता है। ये पूरा मामला 2018 से शुरू हुआ। दरअसल, फैन्स के साथ एक चैट सेशन के दौरान राशिद खान से जब पूछा गया कि बॉलीवुड में उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन हैं? तो राशिद खान ने अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा का नाम लिया था। बस यहीं से राशिद खान की वाइफ का नाम गूगल सर्च में अनुष्का शर्मा आने लगा।

गौरतलब है कि जुलाई 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान राशिद ने बताया था कि उनकी शादी अभी तक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वो कुछ खास वजह से फिलहाल शादी नहीं करना चाहते हैं। उनका मकसद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताना है, उसके बाद ही वो शादी के बारे में सोच सकते हैं।
ये भी पढ़ें
पाप को हमेशा घड़े में ही क्यों भरते हैं, जस्ट पूछिंग : खूब लोटपोट करेगा यह जोक