मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. IPL 2020: Anushka Sharmas amazing reaction from stands after Virat Kohlis 90 sets Twitter on fire
Written By
Last Updated : रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (01:55 IST)

विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी पर अनुष्का का Flying Kiss सोशल मीडिया पर वायरल

विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी पर अनुष्का का Flying Kiss सोशल मीडिया पर वायरल - IPL 2020: Anushka Sharmas amazing reaction from stands after Virat Kohlis 90 sets Twitter on fire
IPL 2020 : कप्तान विराट कोहली की नाबाद 90 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 4 विकेट पर 169 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया।

कोहली की वाइफ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी स्टैंड में मैच का लुत्फ लेती नजर आईं। विराट ने भीषण गर्मी में आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी की। कोहली का अर्द्धशतक होने पर अनुष्का ने कोहली को फ्लाइंग किस भी किया।

अनुष्का शर्मा का यह फ्लाइंग किस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोहली जब नाबाद होकर पैवेलियन की ओर जा रहे थे तो अनुष्का ने अपने पति कोहली की शानदार पारी का अभिवादन खड़े होकर किया।