शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after anushka sharma virat kohli cricketer zaheer khan and wife sagarika ghatge expecting their first child
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (16:37 IST)

क्या अनुष्का-विराट के बाद सागरिका घटगे-जहीर खान भी बनने वाले हैं पैरेंट्स?

क्या अनुष्का-विराट के बाद सागरिका घटगे-जहीर खान भी बनने वाले हैं पैरेंट्स? - after anushka sharma virat kohli cricketer zaheer khan and wife sagarika ghatge expecting their first child
इन दिनों कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के घर नए मेहमान आने की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सुनाई थी। इसके बाद अदाकारा अनुष्का शर्मा ने भी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी। इसके अलावा बीते दिन ही टीवी स्टार अनिता हसनंदानी ने भी ऐलान किया कि वो जल्दी ही मां बनने वाली है। 

 
अब खबर है कि क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी और बॉलीवुड अदाकारा सागरिका घटगे भी प्रेग्नेंट हैं। हालांकि इस बारे में खुद अदाकारा या जहीर खान ने ऐलान नहीं किया है। बावजूद इसके बज है कि अदाकारा इन दिनों प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं और जल्दी ही ये कपल मम्मी-पापा बनने वाला है।
 
बताया जा रहा है कि जहीर और सागरिका के कुछ फ्रेंड्स ने यह खबर कन्फर्म की है कि जल्द ही यह कपल पैरंट्स बनने वाला है। सागरिका घटगे ने 4 दिन पहले ही अपने पति जहीर खान को पुरानी फोटोज शेयर कर बेहद प्यारे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी थी। 
 
इन फोटोज को शेयर करते के साथ अदाकारा ने कैप्शन में लिखा था, ‘मेरे सबसे प्यारे दोस्त, मेरे प्यार और सबसे निस्वार्थ इंसान जिसे मैं जानती हूं... शुक्रिया जो तुम हो वो होने के लिए। सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि ये सभी जानते हैं कि तुम्हारे बिना मैं खो जाउंगी। हैप्पी बर्थडे हसबैंड। भगवान करे तुम्हें हर वो चीज मिले जो तुम चाहते हो। लव यू।’ 
 
बता दें कि सागरिका घटगे शाहरुख खान स्टारर फिल्म चक दे इंडिया में नजर आई थी। इसके अलावा उन्होंने फॉक्स और इरादा जैसी कुछेक फिल्में भी की थी। सागरिका घटगे और जहीर खान ने 3 साल पहले ही शादी रचाई है।
 
ये भी पढ़ें
नेहा कक्कड़ के बाद आदित्य नारायण ने किया अपना रिलेशनशिप कन्फर्म, इस एक्ट्रेस संग लेंगे सात फेरे