मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aditya narayan reveal he will get married with shweta aggarwal soon
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (16:56 IST)

नेहा कक्कड़ के बाद आदित्य नारायण ने किया अपना रिलेशनशिप कन्फर्म, इस एक्ट्रेस संग लेंगे सात फेरे

नेहा कक्कड़ के बाद आदित्य नारायण ने किया अपना रिलेशनशिप कन्फर्म, इस एक्ट्रेस संग लेंगे सात फेरे - aditya narayan reveal he will get married with shweta aggarwal soon
नेहा कक्कड़ के बाद अब उनके दोस्त सिंगर आदित्य नारायण ने गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह श्वेता से इसी साल में शादी करने वाले हैं।

 
एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने बताया कि वो अपने 10 साल के रिश्ते को अब शादी के बंधन में बांधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों की मुलाकात साल 2010 में फिल्म शापित के सेट पर हुई थी। उन्होंने कहा, शुरुआत में श्वेता सिर्फ एक अच्छी दोस्त बनना चाहती थीं क्योंकि हम दोनों ही अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे और उस समय हम दोनों की उम्र ज्यादा नहीं थी। हर रिश्ते की तरह हमने भी अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 
 
आदित्य ने कहा, शादी अब हमारे बीच महज एक औपचारिकता बस ही है। वो इस साल के अंत तक होगी। मेरे पैरेंट्स भी श्वेता को काफी पसंद करते हैं। मुझे खुशी है कि मैंने अपना सोलमेट उसके अन्दर पा लिया।
 
आदित्य के मुताबिक उनके और श्वेता के बीच कई बातें मीडिया में आई। जिसके कारण काफी मुश्किलें हुई। हर रिश्ते में मुश्किलें आती हैं लेकिन उससे रास्ता बंद नहीं हो जाता। लेकिन हमने उसे अच्छे पार किया।
 
कुछ समय पहले रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सेट से अक्सर आदित्य और इस शो की जज गायिका नेहा कक्कड़ के बीच रिश्ते और शादी की बातें सामने आती रही हैं। इस पर आदित्य का कहना है कि नेहा के साथ उनके रिश्ते की बात महज एक अफवाह थी। वह सब एक मजाक था और शो की पटकथा के हिसाब से चल रहा था।
 
ये भी पढ़ें
सास बहू जोक्स : जब मैं प्रेग्नेंट थी...