गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. From Panchayat Season 3 to Powder TVF announces these exciting line ups
Last Updated : गुरुवार, 16 मई 2024 (18:06 IST)

पंचायत सीजन 3 से लेकर पाउडर तक, TVF ने किया इन रोमांचक लाइन-अप का ऐलान

From Panchayat Season 3 to Powder TVF announces these exciting line ups - From Panchayat Season 3 to Powder TVF announces these exciting line ups
TVF New Shows: TVF (द वायरल फीवर) आज एक लीडिंग कंटेंट क्रिएटर है, जो आकर्षक और दिल जीतने वाले शो बनाने के लिए जाना जाता है। वह कई घरों में एक जाना-माना नाम बन गया है। लगातार क्वालिटी कंटेंट देकर, उन्होंने गलोबली भारतीय कंटेंट की दुनिया में एक मजबूत और स्थायी जगह हासिल कर ली है। 
 
टीवीएफ का हाल ही में रिलीज हुआ पहला वीकली शो 'वेरी पारिवारिक' दर्शकों को काफी पसंद आया है। यह शो एक मॉडर्न इंडियन फैमिली ड्रामा में इंडियन कहानी को लेकर आया है। ऐसे में अब दर्शकों को बेसब्री से कंटेंट क्रिएटर द्वारा उनके अगले बड़े शो की घोषणा किए जाने का इंतजार है।
 
हाल ही में एक रोमांचक अपडेट में, TVF ने तीन बड़े शो की घोषणा करके अपने फैंस और दर्शकों को सरप्राइज कर दिया। बता दें कि उन्होंने 'पंचायत सीज़न 3', कन्नड़ फिल्म 'पाउडर' और 'सिस्टर्स' के नए सीज़न की घोषणा की है।
 
TVF ने हाल ही में 'पंचायत सीजन 3' का ट्रेलर रिलीज कर सबको चौंका दिया। दर्शकों के पसंदीदा किरदारों वाला यह शो 28 मई से स्ट्रीम होना शुरू होगा।
 
वहीं, पाउडर के साथ TVF कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने अपनी एंट्री करने जा रहा है। TVF की इस पहली फिल्म को KRG स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाया किया है, जिसे TVF मोशन पिक्चर्स के साथ को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी, और इसकी छोटी सी झलक 17 मई को पेश की जाएगी।
 
'सिस्टर्स' के नए सीजन के बारे में बात करें तो, इसके बारे में और भी एक्साइटिंग डिटेल्स जल्द ही सामने आएंगे, क्योंकि मेकर्स ने एक पोस्टर जारी करके सबको उत्साहित कर दिया है।
 
यह कहना बिल्कुल सही होगा कि TVF ने वाकई में कंटेंट के सिनेरियो को बदल दिया है और अपने शो जैसे पंचायत, गुल्लक, एस्पिरेंट्स, और कई अन्य के साथ अपने मजबूत पैर जमाये हैं। ये सिर्फ TVF का बेस्ट शोज नहीं हैं, बल्कि इंडियन कंटेंट शोज में भी यह बेस्ट शोज हैं।
 
ये भी पढ़ें
Nushrratt Bharuccha ने टीवी इंडस्ट्री से शुरू किया था करियर, 'प्यार का पंचनामा' से मिली बॉलीवुड में पहचान