गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shark tank india judge namita thapar in cannes 2024 red carpet look goes viral
Last Updated : गुरुवार, 16 मई 2024 (17:02 IST)

Cannes Film Festival 2024 में शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर का डेब्यू, ऑफ शोल्डर गाउन पहन किया वॉक

shark tank india judge namita thapar in cannes 2024 red carpet look goes viral - shark tank india judge namita thapar in cannes 2024 red carpet look goes viral
Namita Thapar Cannes debut: कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दुनियाभर के सेलेब्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं। कई भारतीय हसीनाएं ने कान के रेड कार्पेट पर नजर आने वाली हैं। वहीं 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर ने भी इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। 
 
नमिता थापर ने कान फिल्म फेस्टिवल 2024 के दूसरे दिन क्रिस हेम्सवर्थ-स्टारर 'फ्यूरियोसा ए मैड मैक्स सागा' के प्रीमियर में हिस्सा लिया। नमिता थापर ने अपने कान लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
 
नमिता ने लेबनानी फैशन डिजाइनर एलियो अबू फैसल की बनाई गई लेग स्लिट और लंबी ट्रेल के साथ मिंट ग्रीन गाउन पहनकर कान के रेड कार्पेट पर वॉक किया। 
 
जब नमिता से पूछा गया कि 'कान 2024' में आकर कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा, माहौल देखिए, वहां फैशन है, वहां फिल्में हैं, वहां संगीत है। यहां आना बहुत शानदार है। इसे एंजॉय कर रही हूं।
 
अपनी ड्रेस के बारे में उन्होंने कहा, मुझे इसका रंग बहुत पसंद है क्योंकि यह बहुत अलग है। यह एक ऐसा रंग है जिसे मैंने पहले कभी नहीं पहना है। मैं बस उम्मीद करती हूं कि मैं इस लंबी ट्रेल को संभाल सकूं, लेकिन मुझे मजा आ रहा है... मैं प्रार्थना करती हूं कि मैं रेड कार्पेट पर गाउन में फिसल न जाऊं।
 
ये भी पढ़ें
Panchayat 3 के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, महज 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज