शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jacqueliene fernandez is all set to walk the red carpet of cannes film festival 2024
Last Modified: गुरुवार, 16 मई 2024 (12:43 IST)

Cannes film Festival 2024 के रेड कार्पेट पर Jacqueliene Fernandez बिखरेंगी हुस्न का जलवा

जैकलीन बोलीं- ग्लोबल लेवल पर साउथ ईस्ट एशिया को रिप्रेजेंट करना लगता है अच्छा

jacqueliene fernandez is all set to walk the red carpet of cannes film festival 2024 - jacqueliene fernandez is all set to walk the red carpet of cannes film festival 2024
Cannes film Festival 2024: 77वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस फेस्टिवल में दुनियाभर के फिल्ममेकर अपनी-अपनी फिल्में लेकर पहुंचे हैं। वहीं कान के रेड कार्पेट पर कई सेलेब्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इस साल जैकलीन फर्नांडिस भी कान में अपने हुस्न का जलवा दिखाती नजर आएंगी। 
 
प्रेस्टिजियस कान रेड कार्पेट पर कई बार अपने जलवे बिखेर चुकी, जैकलीन ने अपने चार्म और ग्रेस से सभी को दीवाना बना लिया है और वह कॉन्फिडेंट और खूबसूरती से भरी हैं। इस साल, उनकी मौजूदगी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी, क्योंकि वह ग्लैमर और लग्जरी का मिश्रण करते हुए एक मेकर ब्रांड के साथ हाथ मिला रही हैं।
 
इस इवेंट के लिए अपनी एक्साइटमेंट को जहीर करते हुए जैकलीन ने कहा, मैं एक बार फिर का फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं। मैं इस बार BMW के साथ मिलकर काम कर रही हूं और मैं इसके लिए और इंतजार नहीं कर सकती। ग्लोबल लेवल पर साउथ ईस्ट एशिया को रिप्रेजेंट करना बहुत अच्छा लगता है, और प्रेस्टिज रेड कार्पेट पर चलना सम्मान की बात है, जहाँ पहले से ही कई दिग्गज चल चुके हैं।

पिछले कुछ सालों में, कान फिल्म फेस्टिवल आउटस्टैंडिंग फिल्मों के प्रदर्शन और फिल्म मेकिंग के आर्ट का जश्न मनाने के लिए दुनिया भर से जाने माने हस्तियों को आकर्षित करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में जैकलीन की मौजूदगी न सिर्फ इवेंट में बॉलीवुड का टच लाती है, बल्कि इंडियन सिनेमा के बढ़ते ग्लोबल इनफ्लाइंस पर भी रोशनी डालती है।
 
77वें कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत पर, सभी की नजरें जैकलीन पर होंगी जब वह सेंटर स्टेज पर आएंगी। ऐसे में ग्रेस, ग्लैमर, और बॉलीवुड की स्पिरिट के साथ, साथ ही बड़े ब्रांड की शानदारता उनकी मौजूदगी में चार चांद लगाएगी। यह कहना गलत नहीं होगा की उनकी मौजूदगी इस इवेंट का मुख्य आकर्षण होंगी।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव में व्यस्त कंगना रनौट, Emergency की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन