• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Pradeep Pandey Chintu will represent Bhojpuri at Cannes Film Festival 2024
Last Modified: गुरुवार, 16 मई 2024 (14:32 IST)

Cannes Film Festival 2024 में भोजपुरी का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रदीप पांडेय चिंटू

Pradeep Pandey Chintu will represent Bhojpuri at Cannes Film Festival 2024 - Pradeep Pandey Chintu will represent Bhojpuri at Cannes Film Festival 2024
Cannes Film Festival 2024: फ्रांस के कान शहर में 77वें कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में दुनियाभर के फिल्ममेकर अपनी फिल्में लेकर पहुंचे हैं। वहीं कान के रेड कार्पेट में सेलेब्स का जलवा देखने को मिल रहा है। वहीं भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी भाषा का प्रतिनिधित्व करते नजर आने वाले हैं। 
 
प्रदीप पांडेय चिटू, भोजपुरी के पहले ऐसे स्टार हो गए हैं, जो कांन फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरते नज़र आयेंगे। इससे वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। 
 
प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा, कान फिल्म महोत्सव में अनेक प्रकार की फिल्में प्रदर्शित की जाती हैं, जैसे कि सिनेमा की कई विधाओं में फीचर फिल्में, डॉक्यूमेंट्री, और विभिन्न लघु फिल्में। इस आयोजन में हॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर पूरी दुनिया से फिल्म स्टार, निर्माता, निर्देशक और फिल्म उद्योग से जुड़े लोग शामिल होते हैं। 
 
उन्होंने कहा, पहली बार इस आयोजन में भोजपुरी भाषा को शामिल किया गया, जिसके नेतृत्व का सौभाग्य मुझे मिला है। यह मेरे लिए गर्व कि बात है कि इंटरनेशनल फिल्म समुदाय के सामने मैं आपनी माटी की भाषा का प्रतिनिधित्व करूंगा। ऐसा पहली बार हो रहा है, इसलिए भी यह मेरे लिए काफी अहम है।
ये भी पढ़ें
धोनी और साक्षी को मिस्टर एंड मिसेज माही दिखाना चाहती हैं जाह्नवी कपूर