शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Panchayat Season 3 trailer is trending at number 1 on YouTube with 4 5 million views
Last Modified: गुरुवार, 16 मई 2024 (17:30 IST)

Panchayat 3 के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, महज 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज

Prime Video Series
Panchayat 3 Trailer Becomes Number 1 on YouTube: प्राइम वीडियो की फैन-फेवरेट सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। नए सीज़न का ट्रेलर बीते दिन ही यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था और 24 घंटे के भीतर ही यह #1 स्थान पर ट्रेंड करने लगा है। TVF द्वारा प्रोड्यूस, दीपक कुमार मिश्रा द्वारा डायरेक्टेड और चंदन कुमार द्वारा लिखित, पंचायत का नया सीज़न फुलेरा के लोगों के जीवन पर रोशनी डालता है। 
 
यह सीज़न राजनीति और प्रतिद्वंद्विता पर केंद्रित है, जो भरपूर हंसी के साथ चुनौतियां लेकर आने वाला है। शो की घोषणा के बाद से ही फैंस अपने चहीते कलाकारों की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैज़ल मलिक, चंदन रॉय और संविका का नाम शामिल है। 
 
बता दें कि ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया कमाल की है। ट्रेलर दुनिया भर के फैंस और दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स पा रहा है। यह 4.5 मिलियन व्यू के साथ यूट्यूब पर नंबर 1 पोजीशन पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में, 28 मई को प्राइम वीडियो पर शो के प्रीमियर के साथ यह ट्रेलर तीन गुना एंटरटेनमेंट देने का वादा कर रहा है। 
 
पंचायत के पहले दो सीजन और अब सीजन 3 के ट्रेलर को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने प्राइम वीडियो द्वारा दुनिया भर के दर्शकों के सामने अच्छे कंटेंट लाने के कमिटमेंट को दर्शाया है। कहना गलत नहीं होगा कि इसी वजह से उनकी कहानियां दर्शकों को अपनी तरफ खींचती हैं।
 
ये भी पढ़ें
india tourism : गर्मी में भी भारत के ये हैं सबसे ठंडे इलाके, पारा रहता है 10 से माइनस डिग्री