रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakhi sawant ex husband ritesh on her health heart condition adil durrani claim she is creating drama to escape jail
Last Modified: गुरुवार, 16 मई 2024 (15:33 IST)

एक्स हसबैंड रितेश ने बताया क्रिटिकल हैं राखी सावंत की हालत, आदिल बोले- जेल जाने से बचने के लिए ड्रामा...

rakhi sawant ex husband ritesh on her health heart condition adil durrani claim she is creating drama to escape jail - rakhi sawant ex husband ritesh on her health heart condition adil durrani claim she is creating drama to escape jail
Rakhi Sawant Health Update: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने बेबाक अंदाज और ड्रेसिंग सेंस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन बीते दिनों राखी अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में आ गई। दरअसल, सोशल मीडिया पर राखी की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर बेसुध हालत में नजर आ रही थीं। 
 
हालांकि अक्सर फैंस के साथ मजाक करने और अटपटे बयान देने की वजह से किसी को यकीन नहीं हो रहा की राखी की तबीयत अचानक इतनी खराब हो गई है। कई लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं। लेकिन अब राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश ने बताया कि उनकी हालत क्रिटिकल हैं। 
 
न्यूज18 शोशा को रितेश ने बताया कि राखी सावंत के गर्भाशय में ट्यूमर है और उनकी हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा, राखी को जब सीने और पेट में दर्द महसूस हुआ, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ टेस्ट के बाद डॉक्टर्स को राखी के गर्भाशय में एक ट्यूमर का पता चला। डॉक्टरों को लगता है कि राखी को कैंसर है, लेकिन वे टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
 
रितेश ने कहा, डॉक्टर्स ने सर्जरी की बात कही है, लेकिन वे पहले यह जांचना चाहते हैं कि यह कैंसर है या नहीं। कई लोग सोच रहे हैं कि यह एक और मजाक है, लेकिन असल में राखी गंभीर हैं। यह कोई दूसरा ड्रामा नहीं है, जो राखी पैदा कर रही हैं। कृपया उनके ठीक होने की कामना करें, उनके लिए प्रार्थना करें।
 
वहीं राखी सावंत के एक और एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने दावा किया कि वह लीक वीडियो मामले में जेल जाने से बचने के लिए नाटक रच रही हैं। आदिल ने कहा, कोई मेडिकल रिपोर्ट नहीं है। डॉक्टरों ने कुछ नहीं कहा है। हमें नहीं पता कि वह किस अस्पताल में है। अगर यह दिल का दौरा है, तो मुझे लगता है कि मरीजों को आमतौर पर ऑक्सीजन मास्क की जरूरत होती है। वह ऐसा सिर्फ इसलिए कर रही हैं, क्योंकि उन्हें जल्द ही पुलिस के सामने सरेंडर करना होगा। यह केवल जेल जाने से बचने का नाटक है।
 
ये भी पढ़ें
Scam के तीसरे सीजन के साथ फिर लौट रहे हंसल मेहता, इस बार दिखेगी सुब्रत रॉय सहारा की कहानी