• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fire breaks out on the sets of tv serial tenali ram
Last Modified: सोमवार, 3 मार्च 2025 (15:08 IST)

टीवी सीरियल तेनाली राम के सेट पर लगी आग, रोकना पड़ी शूटिंग

टीवी सीरियल तेनाली राम के सेट पर लगी आग, रोकना पड़ी शूटिंग - fire breaks out on the sets of tv serial tenali ram
मुंबई स्थित फिल्म सिटी से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। फिल्मसिटी में सोनी सब के शो 'तेनाली राम' के सेट पर भयानक आग लग गई। आग लगने के बाद सेट पर मौजूद कलाकारों और क्रू में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। 
 
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह सेट के पिछले हिस्से में आग लगी थी। आग लगने के तुरंत बाद शो की टीम ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में सेट का पिछला हिस्सा थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया है। 
 
आग लगने की वजह से सेट पर चल रही शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। करीब 2 घंटे तक शूटिंग रुकी रही। 
 
इस घयना के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, जब आग लगी, तब सेट के बाहर रखे जनरेटर में किसी तरह की बिजली की समस्या थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन टीवी और फिल्म सेट पर सुरक्षा संबंधी सावधानियां अब भी चिंता का विषय हैं। फिल्म सिटी के अधिकारी और निर्माता इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
 
बता दें कि टीवी सीरियल 'तेनाली राम' का दूसरा सीजन दिसंबर 2024 में ही ऑन एयर हुआ है। इस शो में कृष्णा भारद्वाज तेनाली राम के लीड रोल में हैं। पंकज बेरी तथाचार्य की भूमिका में हैं और आदित्य रेड्डी राजा कृष्णदेवराय का किरदार निभाते हैं।