• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. oscars awards 2025 priyanka chopra film anuja missed award in best live action short film category
Last Modified: सोमवार, 3 मार्च 2025 (12:27 IST)

Oscars 2025 : अवॉर्ड जीतने से चुकी शॉर्ट फिल्म अनुजा, प्रियंका चोपड़ा से है कनेक्शन

Oscars 2025 : अवॉर्ड जीतने से चुकी शॉर्ट फिल्म अनुजा, प्रियंका चोपड़ा से है कनेक्शन - oscars awards 2025 priyanka chopra film anuja missed award in best live action short film category
97वें अकादमी अवॉर्ड्स का ऐलान अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ। इस इवेंट को फेमस कॉमेडियन और पॉडकास्ट कॉनन ओब्रायन होस्ट कर रहे हैं। ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म अनोरा की धूम रही। इस फिल्म ने 5 कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए। 
 
वहीं दिल्ली में बनी शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ 'लाइव एक्शन शॉर्ट' फिल्म श्रेणी में पुरस्कार हासिल नहीं कर पाई। इस श्रेणी में डच भाषा की 'आई एम नॉट ए रोबोट' को पुरस्कृत किया गया है। विक्टोरिया वार्मरडैम ने आई एम नॉट ए रोबोट की पटकथा लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है।
 
एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई द्वारा निर्देशित 'अनुजा' नौ साल की एक प्रतिभाशाली अनुजा की कहानी है, जिसे अपनी शिक्षा और फैक्टरी में काम करने के बीच किसी एक का चयन करना पड़ता है। यह एक ऐसा फैसला है जो उसके और उसकी बहन के भविष्य को आकार देगा। इसमें सजदा पठान और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिका में हैं।
 
'अनुजा' का फिलहाल नेटफ्लिक्स पर प्रसारण हो रहा है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता दो बार ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली गुनीत मोंगा और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस हैं तथा हॉलीवुड अभिनेत्री-लेखिका मिंडी कलिंग निर्माता हैं। इसका निर्माण सलाम बालक ट्रस्ट (एसबीटी) के सहयोग से किया गया है। इसके अलावा इसके निर्माताओं में शाइन ग्लोबल और कृष्ण नाइक फिल्म्स शामिल है।