• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. action star tiger shroff is scared to sleep alone
Last Modified: रविवार, 2 मार्च 2025 (17:27 IST)

एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ को अकेले सोने में लगता है डर

एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ को अकेले सोने में लगता है डर - action star tiger shroff is scared to sleep alone
बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ 2 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। बचपन में पिता उन्हें प्यार से टाइगर बुलाते थे। इसी वजह से उन्होंने बॉलीवुड में टाइगर नाम से अपना डेब्यू किया। टाइगर श्रॉफ को ताइक्वांडो में महारत हासिल है और ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं।
 
टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से अपना करियर शुरू किया था। क्या आप जानते हैं फिटनेस और बॉडी के साथ मार्शल आर्ट में बड़े-बड़ों के छक्के छुड़ाने वाले टाइगर श्रॉफ को सांप, बिच्छू और छिपकली से काफी डर लगता है। इस बात का खुलासा टाइगर ने करण जौहर के चैट शो में किया था।
 
अपने डर की वजह से टाइगर को 'बागी 2' की शूटिंग में काफी परेशानियां भी आई थीं। फिल्म का क्लाइमैक्स घने जंगल में शूट हो रहा था, जहां सांप, बिच्छू आसानी से दिखाई दे रहे थे।
 
टाइगर श्रॉफ ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्हें अकेले सोने में डर लगता है। उन्होंने बताया था कि एक हॉरर फिल्म देखने के बाद उन्हें इतना डर लगा कि उसके बाद वो कभी भी अकेले नहीं सो पाते।
 
टाइगर ने कहा था, मैं जब भी घर से बाहर या सफर पर होता हूं तो किसी ना किसी टीम मेंबर को अपने साथ रोकता हूं और जब मैं अपने घर पर होता हूं तब अपनी मां के पास सोता हूं।
 
टाइगर श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आए थे। टाइगर जल्द ही अपनी हिट फ्रेंचाइजी बागी की अगली फिल्म 'बागी 4' में नजर आएंगे।