• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. director ashutosh gowariker son konark gowarikar got married to niyati kanakia
Last Updated : सोमवार, 3 मार्च 2025 (11:23 IST)

आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क शादी के बंधन में बंधे, नियति कनकिया संग लिए सात फेरे

Ashutosh Gowariker's daughter's wedding
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर ने कनकिया बिल्डर्स के राकेश बाबूभाई कनकिया की बेटी नियति कनकिया से मुंबई में एक भव्य समारोह में शादी रचा ली है। दोनों की शादी में कई बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की।
 
शादी का जश्न 28 फरवरी को पारंपरिक हल्दी समारोह से शुरू हुआ और 1 मार्च को संगीत समारोह के साथ जारी रहा, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया। इन समारोहों ने हंसी, संगीत और भावनाओं से भरी इस शानदार शादी के लिए माहौल तैयार किया।
 
विवाह समारोह बेहद भव्य था, जिसमें खूबसूरत सजावट और शानदार आयोजन स्थल ने जोड़े की प्रेम कहानी को और खास बना दिया। इस मौके पर पारंपरिक रीति-रिवाजों और आधुनिक भव्यता का खूबसूरत संगम देखने को मिला, जिससे यह शादी यादगार बन गई।
 
कोणार्क और नियति ने अपने प्रियजनों की उपस्थिति में खुशी और उत्साह के साथ विवाह की शपथ ली। इसके बाद एक शानदार स्वागत समारोह हुआ, जिसमें स्वादिष्ट व्यंजन, लाइव परफॉर्मेंस और भावनात्मक भाषणों के जरिए इस खास दिन का जश्न मनाया गया।
 
शादी के रिसेप्शन में शाहरुख खान, आमिर खान, रितिक रोशन, राज ठाकरे, एकनाथ शिंदे, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, अनुपम खेर, चंकी पांडे और साजिद खान सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं।
 
आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क अमेरिका के बोस्टन स्थित एमर्सन कॉलेज से फिल्म निर्देशन और फिल्मिंग में ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 2013 में बौतर अस्टिेंट डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। कोणार्क 'तुलसीदास जूनियर' को को-प्रोड्यूस भी कर चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
नमित मल्होत्रा की DNEG ने ऑस्कर में मारी बाजी, ड्यून: पार्ट टू के लिए जीता बेस्ट VFX का अवॉर्ड