• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Namit Malhotras won the 7th Oscar for India and the 8th Oscar for DNEG Dune Part 2 won in VFX
Last Modified: सोमवार, 3 मार्च 2025 (11:43 IST)

नमित मल्होत्रा की DNEG ने ऑस्कर में मारी बाजी, ड्यून: पार्ट टू के लिए जीता बेस्ट VFX का अवॉर्ड

नमित मल्होत्रा की DNEG ने ऑस्कर में मारी बाजी, ड्यून: पार्ट टू के लिए जीता बेस्ट VFX का अवॉर्ड - Namit Malhotras won the 7th Oscar for India and the 8th Oscar for DNEG Dune Part 2 won in VFX
प्राइम फोकस के फाउंडर, DNEG के CEO और आने वाली मेगा इंडियन फिल्म 'रामायण' के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने 2025 एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर जीत लिया है। DNEG, जो दुनिया की टॉप विजुअल इफेक्ट्स (VFX), एनीमेशन और क्रिएटिव टेक्नोलॉजी कंपनी में से एक है, ने 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'ड्यून: पार्ट टू' के लिए बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड जीता। 
 
लॉस एंजेलेस में हुए इस ग्रैंड इवेंट में DNEG की टीम को उनके जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स के लिए यह बड़ा सम्मान मिला है। DNEG के VFX सुपरवाइजर स्टीफन जेम्स और राइस सालकॉम्ब ने प्रोडक्शन VFX सुपरवाइजर पॉल लैम्बर्ट और स्पेशल इफेक्ट्स सुपरवाइजर गर्ड नेफ्जर के साथ मिलकर ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है।
 
DNEG के लिए ये ऑस्कर जीत कोई नई बात नहीं है। 2011 से अब तक, यह उनका आठवां ऑस्कर अवॉर्ड है। इससे पहले, DNEG को 'ड्यून: पार्ट वन' (2022), 'टेनेट' (2021), 'फर्स्ट मैन' (2019), 'ब्लेड रनर 2049' (2018), 'एक्स माचिना' (2016), 'इंटरस्टेलर' (2015) और 'इंसेप्शन' (2011) के लिए बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स ऑस्कर मिल चुका है।
 
DNEG के फाउंडर और CEO, नमित मल्होत्रा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, हमारी टीम के लिए इस साल 'ड्यून: पार्ट टू' के विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर जीतना एक जबरदस्त उपलब्धि है और हमारे सफर में एक और बड़ा माइलस्टोन है। 2011 से अब तक यह हमारा आठवां VFX ऑस्कर है, जो DNEG की क्रिएटिव और टेक्निकल लीडरशिप को साबित करता है। 
 
नमित ने निर्देशक डेनिस विलेन्यूवे का शुक्रिया अदा किया, साथ ही पॉल लैम्बर्ट, ग्रेग फ्रेजर और फिल्ममेकिंग टीम के बाकी अहम सदस्यों की भी तारीफ की। इसके अलावा, उन्होंने लेजेंडरी पिक्चर्स की मैरी पैरेंट और उनकी टीम, और वार्नर ब्रदर्स का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने एक बार फिर उन्हें इस शानदार कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का मौका दिया। 
 
इस ऑस्कर®️ जीत से पहले, DNEG ने 2025 EE BAFTA फिल्म अवॉर्ड्स में भी शानदार सफलता हासिल की थी। 'ड्यून: पार्ट टू' के लिए इसे स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड से नवाजा गया था। DNEG की विजुअल इफेक्ट्स टीम ने 'ड्यून: पार्ट टू' के लिए एक के बाद एक अवॉर्ड्स जीतकर अपना जलवा कायम रखा है। पिछले महीने हुए 23वें एनुअल विजुअल इफेक्ट्स सोसायटी अवॉर्ड्स में इसे चार अलग-अलग कैटेगरीज में सम्मान मिला। 
 
इसके अलावा, DNEG को इस साल के क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में 'बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स' का सम्मान मिला, साथ ही हॉलीवुड क्रिएटिव अलायंस एस्ट्रा अवॉर्ड्स में 'बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स' और सैटर्न अवॉर्ड्स में 'बेस्ट फिल्म विजुअल/स्पेशल इफेक्ट्स' का भी अवॉर्ड मिला। अमेरिकन सिनेमाथेक के ‘ट्रिब्यूट टू द क्राफ्ट्स’ में भी इसके विजुअल इफेक्ट्स को खास पहचान मिली।
 
DNEG के 'ड्यून: पार्ट टू' के VFX सुपरवाइजर राइस सालकॉम्ब ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, इस साल विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर जीतकर मैं बेहद खुश हूं। यह हमारी पूरी टीम के जुनून और मेहनत का नतीजा है। दुनियाभर के सैकड़ों आर्टिस्ट्स और टेक्नीशियन्स ने इस प्रोजेक्ट में अपनी कला और स्किल झोंक दी, और यह जीत उसी का प्रमाण है।