सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. fir against actor shahbaz khan for allegedly molesting girl
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (12:38 IST)

शहबाज खान पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, दर्ज हुई एफआईआर

शहबाज खान पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, दर्ज हुई एफआईआर - fir against actor shahbaz khan for allegedly molesting girl
Photo Credit- Twitter
टीवी सीरियल फिर लौट आई नागिन, चंद्रकांता, बेताल पच्चीसी में नजर आए मशहूर एक्टर शहबाज खान पर एक किशोरी ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। युवती ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।


शहबाज खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस 12 फरवरी को शहबाज से से पूछताछ कर सकती है। फिलहाल उनकी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
शहबाज खान प्रसिद्ध क्लास्किल सिंगर उस्ताद आमिर खान के बेटे हैं। उनकी मां का नाम रईसा बेगम है। शाहबाज ने कई बॉलीवुड फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है। उन्हें हाल ही में तेनाली रामा, राम सिया के लव कुश और दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली जैसे शो में देखा गया था।
 
शहबाज सैफ अली खान की फिल्म एजेंट विनोद और सनी देओल के साथ फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाए' में नजर आ चुके हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा नेगेटिव रोल कर लोकप्रियता हासिल की है।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ शुक्ला ने किया रश्मि देसाई संग अपने झगड़े की असली वजह का खुलासा