रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. censor board cut the intimate scenes of kartik aaryan and sara ali khan love aaj kal
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (11:56 IST)

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की 'लव आज कल' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, हटाए गए बोल्ड सीन

Sara Ali Khan
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की 'लव आज कल' रिलीज से अब कुछ ही दिन दूर है। फिल्म को हाल ही में सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिला है, लेकिन इस प्रक्रिया में बोर्ड मेंबर को कुछ सीन सही नहीं लगे और उन्होंने इसे फाइनल कट में बाहर कर दिया।

 
सेंसर बोर्ड को फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति थी। सीबीएफसी द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, सारा और कार्तिक के बीच के अंतरंग दृश्यों को और कुछ ऑडियो सेंसर किया गया है।


बोर्ड के निर्देश के अनुसार फिल्म से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के बीच के बहुत से अंतरंग दृश्यों के साथ किसिंग सीन को कट किया गया है। एक विशेष लवमेकिंग दृश्य को संशोधित किया गया है और बोर्ड ने सारा अली खान के कुछ दृश्यों को धुंधला करने के लिए भी कहा है जो इंटिमेट सीन के बाद दिखाया गया है। 
इन्हीं सब बदलावों के साथ लव आज कल को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म में सारा-कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
 
इस फिल्म को इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सारा-कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये फिल्म वेलेंटाइन्स डे के मौके पर यानि 14 फरवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है।
 
ये भी पढ़ें
शहबाज खान पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, दर्ज हुई एफआईआर