सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. film radhe shooting set salman khan gave 15 guidelines
Written By
Last Modified: रविवार, 15 दिसंबर 2019 (14:52 IST)

राधे के सेट पर सलमान खान ने बनाए 15 कड़े नियम

राधे के सेट पर सलमान खान ने बनाए 15 कड़े नियम - film radhe shooting set salman khan gave 15 guidelines
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही फिल्म दबंग 3 में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। दबंग 3 अभी रिलीज भी नहीं हुई है और उनकी फिल्म राधे के लिए बज बनना शुरू भी हो गया है। सलमान खान भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

 
फिल्म राधे के सेट पर सलमान खान ने कुछ कड़े नियम लागू किए हैं जिन्हें हर किसी के लिए फॉलो हर क्रू मेंबर व सेट पर काम कर रहे अन्य लोगों के लिए बहुत जरूरी है।
सलमान नहीं चाहते कि 'राधे' की रिलीज से पहले उससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी सेट से बाहर जाए। यही वजह है कि सलमान ने एक-दो नहीं बल्कि 15 नियम बनाए हैं, जिनमें कचरा फैलाने पर प्रतिबंध, फोटो खींचने पर बैन, दूसरों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और काम करने के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाने पर जोर जैसे नियम शामिल हैं।
 
सलमान ने यह भी नियम बनाया है कि सेट पर जो भी न्यूकमर्स हों उनकी पूरी तरह से मदद की जाए और मजाक न बनाया जाए। इसके अलावा सेट पर अनुशासन बनाकर रखा जाए। 
 
फिलहाल राधे की शूटिंग बांद्रा में महबूब स्टूडियो में चल रही है और वहीं पर इन नियमों की लिस्ट लगाई गई है। राधे को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
भाई की रोका सेरेमनी के लिए एयरपोर्ट पर तैयार हुईं करीना कपूर, वायरल हो रहा वीडियो