सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाएंगी अनन्या पांडे!
अनन्या पांडे ने अभी तक सिर्फ दो ही फिल्में की हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। उनकी हालिया रिलीज 'पति पत्नी और वो' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
बॉलीवुड में चर्चा है कि अनन्या अपनी अगली फिल्म में सैफ अली खान की बेटी बनेंगी। यह एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसे फरहान अख्तर प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म को राहुल ढोलकिया निर्देशित करेंगे। हालांकि इस फिल्म को लेकर अन्य कोई जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
सैफ अली खान के पास इस समय कई फिल्में हैं। वह अजय देवगन के साथ 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगे वहीं जल्द ही वह एक वेब सीरीज की शूटिंग भी शुरू करेंगे। इसके अलावा उनके पास जवानी जानेमन नाम की भी एक फिल्म है, जिसमें उनके अलावा तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला भी होंगी।