सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ananya panday to play saif ali khan daughter in her next film
Written By
Last Modified: रविवार, 15 दिसंबर 2019 (14:01 IST)

सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाएंगी अनन्या पांडे!

सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाएंगी अनन्या पांडे! - ananya panday to play saif ali khan daughter in her next film
अनन्या पांडे ने अभी तक सिर्फ दो ही फिल्में की हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। उनकी हालिया रिलीज 'पति पत्नी और वो' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

 
बॉलीवुड में चर्चा है कि अनन्या अपनी अगली फिल्म में सैफ अली खान की बेटी बनेंगी। यह एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसे फरहान अख्तर प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। 
कहा जा रहा है कि इस फिल्म को राहुल ढोलकिया निर्देशित करेंगे। हालांकि इस फिल्म को लेकर अन्य कोई जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
 
सैफ अली खान के पास इस समय कई फिल्में हैं। वह अजय देवगन के साथ 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगे वहीं जल्द ही वह एक वेब सीरीज की शूटिंग भी शुरू करेंगे। इसके अलावा उनके पास जवानी जानेमन नाम की भी एक फिल्म है, जिसमें उनके अलावा तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला भी होंगी।
ये भी पढ़ें
राधे के सेट पर सलमान खान ने बनाए 15 कड़े नियम