शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. arjun kapoor says aditya chopra rejected me first time
Written By
Last Modified: रविवार, 15 दिसंबर 2019 (06:19 IST)

आदित्य चोपड़ा ने पहली बार कर दिया था रिजेक्ट : अर्जुन कपूर

आदित्य चोपड़ा ने पहली बार कर दिया था रिजेक्ट : अर्जुन कपूर - arjun kapoor says aditya chopra rejected me first time
अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत हाल ही में रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही है। अब अर्जुन कपूर ने अपनी प्रोफेशनल जर्नी और फिल्म पानीपत के बारे में बताया।


पानीपत को लेकर अर्जुन कपूर ने कहा कि पानीपत मेरी जिंदगी में ऐसे वक्त में आई जब मैं इस तरह की फिल्में करना चाहता था। इस तरह के जोनर को मैं काफी वक्त से एक्सप्लोर करना चाहता था। बिना ये सोचे कि लोग क्या कहेंगे मैंने ये फिल्म कर ली।
अर्जुन कपूर ने बताया कि बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के दौरान उन्हें असफलता हाथ लगी थीं और पहली बार आदित्य चोपड़ा ने अर्जुन की तस्वीरें देखकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। 
 
अर्जुन ने कहा, 'पहली बार आदित्य चोपड़ा ने मेरी तस्वीरें देखीं और उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया था। आदित्य चोपड़ा ने मुझे तीन से चार बार रिजेक्ट किया। मुझे नहीं पता कि इसका मेरे सरनेम से कोई लेना-देना है या नहीं।
 
जब उन्होंने मेरी तस्वीरें देखीं, तो उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें एक कैरेक्टर एक्टर के रूप में ले सकता हूं। इसके बाद मैंने 'इशकजादे' के लिए फिर से ऑडिशन दिया और मुझे फिल्म मिल गई मुझे नहीं लगता कि मेरे सरनेम से कुछ हुआ जब वो मुझे रिजेक्ट कर रहे थे।
ये भी पढ़ें
करीना कपूर बोलीं- युवा पीढ़ी के कलाकारों से तुलना गलत