मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. film panipat makers agreed to put certain disclaimers and delete some scenes
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 दिसंबर 2019 (08:44 IST)

अर्जुन कपूर 'पानीपत' के कुछ हिस्से में बदलाव पर राजी हुए फिल्म के निर्माता, हटाए जाएंगे विवादित सीन

Arjun Kapoor
हाल मे रिलीज हुई अर्जुन कपूर की फिल्म 'पानीपत' के निर्माता फिल्म के उस हिस्से में बदलाव व संपादन पर राजी हो गए हैं जिसको लेकर जाट समुदाय के नेता आपत्ति जता रहे हैं।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, फिल्म वितरक ने हमें सूचित किया है कि फिल्म निर्माता फिल्म के कुछ हिस्सों का संपादन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के निर्माता फिल्म के संपादित संस्करण को सेंसर बोर्ड के पास भी भेजेंगे।

उल्लेखनीय है कि जाट समुदाय इस फिल्म में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से फिल्माए जाने का विरोध कर रहे हैं। समुदाय के नेताओं ने बीते दिनों सरकार को ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद सरकार ने वितरकों के माध्यम से फिल्म के निर्माताओं से जवाब मांगा था। उल्लेखनीय है कि विरोध को देखते हुए राजस्थान राज्य के अधिकांश सिनेमाघरों से यह फिल्म पहले ही हटा दी गई है।
ये भी पढ़ें
रजनीकांत बस कंडक्टर से कैसे सुपरस्टार बन गए?