बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karan johar and gauri khan recreate shahrukh khan kuch kuch hota hai recreates
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (20:12 IST)

बॉलीवुड थीम पार्टी में करण जौहर बने 'कुछ कुछ होता है' के राहुल और गौरी खान बनीं टीना

Bollywood Theme
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी आइकॉनिक फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को आज भी लोगों काफी पसंद करते हैं। इस फिल्म से करण जौहर ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था।
फिल्म के किरदार राहुल, अंजली और टीना को लेकर आज भी फैन्स में उतना ही क्रेज है। हाल ही में करण जौहर शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान के साथ बॉलीवुड की एक थीम पार्टी में पहुंचे। जहां उन्होंने कुछ कुछ होता है के किरदारों के लुक में नजर आए। 
इस पार्टी में करण जौहर 'राहुल', गौरी खान 'टीना' और काजल आनंद 'अंजली' के लुक में नजर आए।
ये भी पढ़ें
सनी सिंह और सोनाली सहगल की अगली फिल्म 'जय मम्मी दी' का पोस्टर हुआ रिलीज