गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. naagin naagin bhagya ka zehreela khel jasmin bhasin
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (15:40 IST)

टीवी पर फिर लौट रही हैं एकता कपूर की 'नागिन', इस दिन से शुरू होगा 'भाग्य का जहरीला खेल'

Ekta Kapoor
टीवी के पॉपुलर शो नागिन का चौथा सीजन यानी 'नागिन 4' जल्द ही दस्तक देने जा रहा है। नागिन के तीनों ही सीजन दर्शकों के बीच हिट साबित हुए थे। ऐसे में दर्शकों के बीच उत्साह बनाने के लिए शो की निर्माता एकता कपूर ने एक के बाद एक प्रोमो जारी कर रही हैं। शो को नया सह-शीर्षक 'भाग्य का जहरीला खेल' भी दिया गया है।
 
 
हाल ही में शो के प्रोमो लॉन्च के लिए मुंबई में एक इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें शो के सभी मुख्य कलाकारों ने शिरकत की।

शो में नयनतारा का किरदार निभा रही एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, वह बहुत खूबसूरत और साहसी लड़की है। वह अपने परिवार को खो देने के बाद अंदर से टूट जाती है। उसकी इस हालत का जिम्मेदार पारेख परिवार है, जिनसे वह बदला लेती है।
देव पारेख का किरदार निभा रहे एक्टर विज्येंद्र कुमेरिया अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं एक व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखता हूं और बहुत लम्बे समय से कतर में रहता हूं। दरअसल देव की मां नहीं चाहती कि वह यहां रहे, क्योंकि उसकी कुंडली में दोष है। लेकिन जब वह बड़ा होता है तो वह ये सब बातों पर यकीन नहीं करता और वापस आने की जिद करता है।'

वहीं एक और मुख्य किरदार निभा रही एक्ट्रेस शायंतनी घोष ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, 'मेरे किरदार का नाम मान्यता है। नागिन की कहानी मान्यता की जिंदगी से ही शुरू होती है। उनका भाग्य उसके साथ कुछ ऐसे काम कर देता है जिससे वह गुनहगारों से बदला लेने की ठान लेती है। 
 
नागिन 4 में निया शर्मा, जसमीन भसीन और विजयेंद्र कुमरिया लीड भूमिका में हैं। शो 14 दिसंबर से शनिवार और रविवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा। फिलहाल शो जबतक ऑनएयर नहीं होता, शो के निर्माता प्रोमो वीडियो के जरिए फैन्स के बीच उत्साह बढ़ा रहे हैं।
 
बता दें कि शो के तीसरे सीजन को काफी सफलता मिली थी। नागिन के दो सीजन में मौनी रॉय लीड रोल में थी। तीसरे सीजन में सुरभि ज्योति लीड रोल में थीं।
 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड थीम पार्टी में करण जौहर बने 'कुछ कुछ होता है' के राहुल और गौरी खान बनीं टीना