बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rohit shetty is planning to change the title of akshay kumar sooryavanshi to veer sooryavanshi
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (12:13 IST)

रोहित शेट्टी कर रहे अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का नाम बदलने की प्लानिंग, यह होगा नाम!

रोहित शेट्टी कर रहे अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का नाम बदलने की प्लानिंग, यह होगा नाम! - rohit shetty is planning to change the title of akshay kumar sooryavanshi to veer sooryavanshi
रणवीर सिंह के साथ सुपरहिट फिल्म 'सिम्बा' देने के बाद अब रोहित शेट्टी का अगला प्रोजेक्ट 'सूर्यवंशी' है। इसमें अक्षय कुमार पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है।


अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी की शूटिंग मुंबई, हैदराबाद और थाईलैंड सहित कई खूबसूरत जगहों पर हुई है। बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता ने इस साल की शुरुआत में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में कई फिल्म टाइटल्स को अपने नाम से रजिस्टर करवाया था। 
 
इस साल की शुरुआत में उन्होंने वीर सूर्यवंशी, सूर्यवंशी और सूर्यवंशी आईपीएस दर्ज करवाए थे। और अब उन्हीं नामों में से एक नाम को फिल्म के आखिरी शेड्यूल के लिए इस्तेमाल किया गया।

बीते महीने मुंबई के गोरेगांव फिल्मसिटी में लगे फिल्म के सेट को वीर सूर्यवंशी नाम दिया गया। फिल्म में अक्षय एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी का किरदार निभा रहे हैं।

खबरों के अनुसार बीते दिनों फिल्म की टीम ने चार दिन फिल्म सिटी में कई जगह शूटिंग की जिसमे BNHS गेट, बापू नगर, खंडाला घाट और स्टूडियो 5 भी शामिल हैं। उन स्थानों पर, रोहित शेट्टी पिक्चर बोर्ड का शीर्षक 'वीर सूर्यवंशी' था। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि रोहित ने इस नाम से चार दिन शूट क्यों किया। 
 
बता दें इस फिल्म में अक्षय और कैटरीना के अलावा गुलशन ग्रोवर, सिंकदर खेर, नीना गुप्ता, निहारिका रायजदा जैसे सितारें भी नजर आएंगे। यह फिल्म 27 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
आदमी टमाटर जैसा होता है : यह चुटकुला पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी