शुभ मंगल ज्यादा सावधान: हनी सिंह के इस हिट गाने के रीमेक पर थिरकते नजर आएंगे आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना ‘बाला’ के बाद जल्द ही ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 2017 में आई उन्हीं की फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का सीक्वल है। यह फिल्म गे लव स्टोरी पर आधारित है। आयुष्मान खुराना इस फिल्म में पहली बार गे किरदार निभाएंगे। फिल्म में जितेंद्र कुमार आयुष्मान के लव इंटरेस्ट का रोल निभाते नजर आएंगे। इसमें आयुष्मान और जीतेंद्र के अलावा नीना गुप्ता और गजराज राव एक बार फिर साथ में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में यो यो हनी सिंह के एक गाने का रीमेक भी है, जिसपर आयुष्मान खुराना थिरकते नजर आएंगे। निर्माताओं ने 2011 के लोकप्रिय पंजाबी गीत ‘गबरू’ के अधिकार खरीद लिए हैं, जिसे मूल रूप से हनी सिंह ने बनाया था। आयुष्मान खुराना के अलावा, नीना गुप्ता और गजराज राव भी इस रीमेक पर थिरकते नजर आएंगे। आयुष्मान के ऑन-स्क्रीन प्रेमी की भूमिका निभा रहे जितेंद्र कुमार भी अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आएंगे।
हितेश केवल्या द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, भूषण कुमार द्वारा किया जा रहा है और फिल्म 21 फरवरी, 2020 को रिलीज होने जा रही है।