• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Honey Singh booked for objectionable lyrics in his song
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (16:00 IST)

गाने के बोलों को लेकर मुश्किल में हनी सिंह, दर्ज हुआ मुकदमा

गाने के बोलों को लेकर मुश्किल में हनी सिंह, दर्ज हुआ मुकदमा - Honey Singh booked for objectionable lyrics in his song
पंजाब पुलिस ने एक नए गाने में महिलाओं के खिलाफ अश्लील शब्दों के इस्तेमाल के आरोप को लेकर पॉप गायक हनी सिंह और निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
 
इस मामले में पंजाब राज्य महिला आयोग ने हनी सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उनके गाने में महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया है। पंजाब के मोहाली जिले के मटौर थाने में यह मामला दर्ज किया गया है।
 
मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील कृत्य और गानों के लिए दंड) और धारा 509 (किसी स्त्री की लज्जाभंग करने के आशय से कोई शब्द कहना, भंगिमा बनाना और कार्य करना) लगाई गई हैं।
 
इसके अलावा सूचना तकनीकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 और महिलाओं के अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की उचित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
 
इससे पहले आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने इस बारे में राज्य के गृह सचिव को सूचित किया था। गुलाटी ने बताया कि पुलिस को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा था।
 
उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक शब्दों वाले गीत को राज्य में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। राज्य महिला आयोग ने पुलिस ने इस मामले में 12 जुलाई तक स्थिति रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डरावनी फिल्म 'एनाबेल' देखते हुए सिनेमाघर में जान से हाथ धो बैठा दर्शक