बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangana Ranauts Action Avtaar in New poster of Dhaakad
Written By

कंगना रनौट का एक्शन अवतार, धाकड़ का दूसरा पोस्टर हुआ जारी

कंगना रनौट
कंगना रनौट की आने वाली फिल्म 'धाकड़' के पोस्टर्स में जिस तरह से उनका एक्शन अवतार नजर आ रहा है उससे फिल्म के प्रति उम्मीद बंधने लगी है। 
 
फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी हुआ है। इस पोस्टर में कंगना हाथ में बड़ी-बड़ी गन लिए फायरिंग करती नजर आ रही है। कंगना का इंटेस लुक जोरदार है। 
यह फिल्म अगली दिवाली यानी कि 2020 की दिवाली पर रिलीज होगी। इसके पहले भी फिल्म का एक पोस्टर जारी हुआ था। फिल्म का निर्देशन रज़नीश राज़ी घई कर रहे हैं जबकि प्रोड्यूसर हैं सोहेल मकलाई। 
 
फिलहाल कंगना 'जजमेंटल क्या है' के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो 26 जुलाई को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
बच्चों को सूंघा मत करो : यह है मस्त मजेदार जोक