सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut reacts to zaira wasim decision to quit bollywood
Written By

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर कंगना रनौट ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बयान

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर कंगना रनौट ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बयान - kangana ranaut reacts to  zaira wasim decision to quit bollywood
पिछले दिनों दंगल गर्ल जायरा वसीम ने धर्म के नाम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले ने सभी को चौंका दिया था। जिसके बाद बॉलीवुड से लेकर पॉलीटिकल सेलिब्रिटीज तक जायरा के फैसले पर अपनी राय रख चुके हैं। अब कंगना रनौट ने जायरा के फैसले पर टिप्पणी की है। 
 
कंगना रनौट से अपनी फिल्म फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग लॉन्च के दौरान जब जायरा वसीम मामले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई भी फैसला आपकी लाइफ को फुलफिल करता है और अगर आप को लगता है कि लाइफ में सबकुछ है, तो वहां बहुत कुछ है काम करने को। अपने दोस्तों और परिवार की मदद करो।
 
कंगना रनौट ने कहा, यहां बहुत कुछ करने को है। तो काम करो और कोशिश कर अपने आसपास के माहौल से सबकुछ हासिल करने के लिए। किसी भी धर्म की जरूरी मूलभूत आवश्यकता आपको सशक्त बनाना है, न कि आपको अलग करना।
 
दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों से पहचान पाने वाली जायरा वसीम ने कुछ दिनों पहले बॉलीवुड छोड़ने का फैसला सुनाया था। इसके पीछे उन्होंने अपने धर्म को वजह बताई थी। उनके इस फैसले पर रवीना टंडन, दंगल डायरेक्टर नितेश तिवारी, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा बोल चुके हैं। जायरा जल्द ही 'द स्काई इज पिंक' में भी दिखेंगी।
ये भी पढ़ें
इस तरह की फिल्मों में काम करना चाहती हैं कृति खरबंदा