• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kriti kharbanda want to work like ek haseena thi film
Written By

इस तरह की फिल्मों में काम करना चाहती हैं कृति खरबंदा

इस तरह की फिल्मों में काम करना चाहती हैं कृति खरबंदा - kriti kharbanda want to work like ek haseena thi film
Photo : Instagram
कृति खरबंदा ने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'राज: रीबूट' के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कृति ने गेस्ट इन लंदन, वीरे दी वेडिंग और यमला पगला दीवाना फिर से जैसी कई फिल्मों में काम किया। हाल ही में कृति ने अपने ड्रीम रोल के बारे में बात की है।
Photo : Instagram
कृति फिल्म इंडस्ट्री में चैलेंजिंग रोल्स की तलाश में है। कृति ने कहा, मुझे लगता है कि मैं एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में काम करना पसंद करूंगी। मुझे उर्मिला मातोंडकर की फिल्म 'एक हसीना थी' बहुत पसंद आई थी। वह कैरेक्टर और वो परफॉर्मेंस देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे।
Photo : Instagram
कृति ने कहा कि मैं एक ऐसी ही फिल्म का हिस्सा होना चाहती हूं जो ऑफबीट भी हो और मेनस्ट्रीम फिल्म भी हो। इसके अलावा मैं एक्शन सीन्स भी करना पसंद करूंगी।
Photo : Instagram
इस साल कृति कई बड़े बजट की फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वह अनीस बजमी की कॉमेडी फिल्म पागलपंती का हिस्सा है। इस फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और इलियाना डिक्रूज जैसे सितारे नजर आएंगे।
Photo : Instagram
इसके अलावा कृति हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार, राना दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और कृति सेनन जैसे सितारों के साथ नजर आएंगी। उनकी फिल्म 'चेहरे' भी कुछ समय में रिलीज़ के लिए कतार में है।
ये भी पढ़ें
ट्रेडिशनल आउटफिट में निया शर्मा का हॉट अंदाज, फैंस बोले- बोल्ड प्रिंसेस