शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. prabhas shraddha kapoor film saaho first song psycho saiyaan out
Written By

रिलीज हुआ साहो का पहला गाना 'साइको सैयां', दिखी प्रभास और श्रद्धा कपूर की सिजलिंग केमिस्ट्री

Film Saaho
साउथ सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' अपनी घोषणा के साथ ही चर्चा में है। इस फिल्म के पोस्टर और टीजर के बाद पहला गाना 'साइको सैयां' रिलीज हो गया है।
खास बात यह है कि प्रभास और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया ये गाना 3 भाषाओं में रिलीज हुआ है। ये गाना हिंदी, तेलूगु और तमिल में रिलीज हुआ है। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गया है। 
 
प्रभास और श्रद्धा कपूर इससे पहले फिल्म के ट्रेलर में एक्शन अवतार में नजर आए थे, जहां दोनों ने एक्शन की विभिन्न शैली से रूबरू करवाते हुए, अपने एक्शन-पैक अवतार के साथ हर किसी का दिल जीत लिया। अब इस गाने में दोनों अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री के साथ पार्टी नंबर पर थिरकते हुए नजर आ रहे है। गाने में डांसिंग दिवा श्रद्धा कपूर के साथ प्रभास अपने डांसिंग मूव्स के साथ दर्शकों का दिल जीत रहे है।
 
'साइको सैयां' में प्रभास और श्रद्धा कपूर की जोड़ी रोमांटिक अंदाज में बिल्कुल अलग अवतार में नज़र आ रही है। ब्लैक रंग के कॉस्ट्यूम में दोनों ने अपनी सुपरहिट केमिस्ट्री के साथ सभी को थिरकने के लिए एक पार्टी नंबर दे दिया है।
 
साल की प्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'साहो' में सुपरस्टार प्रभास अपना एक्शन अवतार दिखाते हुए नजर आएंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है। फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा भी एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
बारिश में औरतों का मूड कैसा रहता है : यह चुटकुला खूब हंसाएगा