• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kabir Singh Inches closer to lifetime business of Uri the surgical strike
Written By

2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने के करीब पहुंची 'कबीर सिंह'

2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने के करीब पहुंची 'कबीर सिंह' | Kabir Singh Inches closer to lifetime business of Uri the surgical strike
शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'कबीर सिंह' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल भरा सफर अभी भी जारी है। यह फिल्म अब 'सिम्बा' के लाइफ टाइम कलेक्शन से आगे निकलने ही वाली है। साथ ही 2019 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्म 'उरी' को पछाड़ने ही वाली है। 
 
फिल्म ने तीसरे सप्ताह में शुक्रवार 5.40 करोड़ रुपये, शनिवार 7.51 करोड़ रुपये, रविवार 9.61 करोड़ रुपये और सोमवार को 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 18 दिनों में यह फिल्म 239.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
कबीर सिंह ने पहले सप्ताह में 134.42 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह में 78.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। शाहिद कपूर के करियर की (बतौर सोलो हीरो) यह सबसे बड़ी हिट फिल्म है। 
 
'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' ने 244.06 करोड़ रुपये का लाइफ टाइम कलेक्शन किया है और पूरी उम्मीद है कि 19वें या 20वें दिन 'कबीर सिंह' इस फिल्म को पछाड़ कर 2019 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड मूवी बन जाएगी। 
 
हालांकि 2019 में कई बड़ी फिल्में रिलीज होना है जो 'कबीर सिंह' से आगे निकल सकती हैं, लेकिन फिलहाल तो नंबर वन पर 'कबीर सिंह' ही है। 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट का एक्शन अवतार, धाकड़ का दूसरा पोस्टर हुआ जारी