बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Chhapaak Trailer, Meghna Gulzar, Bollywood
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 दिसंबर 2019 (15:26 IST)

फ़िल्म "छपाक" के ट्रेलर रिलीज में भावुक हुईं दीपिका, 'हैट्स ऑफ टू दीपिका' कीवर्ड ने किया ट्रेंड

फ़िल्म
"छपाक" का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फ़िल्म में एक एसिड पीड़ित-सर्वाइवर की कहानी दर्शाने के लिए किरदार को पूरी तरह से अपने भीतर उतारने के साथ, दीपिका ने अपने सराहनीय अभिनय कौशल के माध्यम से एक बार फिर सभी के दिलों को जीत लिया है। 


 
दीपिका के इस तरह के साहसिक कदम से प्रेरित होकर, ट्विटर पर कीवर्ड 'हैट्स ऑफ टू दीपिका' को जमकर ट्रेंड किया जा रहा है। 


 
दो मिनट लंबे इस ट्रेलर में दीपिका का प्रभावशाली अभिनय देखकर निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 
 
फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के दौरान दीपिका भावुक भी हो गईं। इससे पता चलता है कि इस भूमिका को उन्होंने कितनी गहराई से निभाया है। 
 
"छपाक" जैसी फिल्म चुनने के साथ अभिनेत्री ने एक बार फिर बॉलीवुड की लीडिंग लेडी होने का शीर्षक सार्थक कर दिखाया है और इस फ़िल्म के साथ एक बेहतरीन कहानी बताने के लिए तैयार है।
 
एक एसिड अटैक सर्वाइवर के जीवन पर आधारित फिल्म "छपाक" पीड़िता के विश्वास को एक सबक के रूप में लेने के लिए प्रेरित करता है और साथ ही यह उन लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्तोत्र है जिन्होंने इसी तरह की स्थिति का सामना किया है।
 
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और केए प्रोडक्शंस व फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फ़िल्म "छपाक" 10 जनवरी 2020 में रिलीज के लिए तैयार है। साथ ही, फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की गई है।
ये भी पढ़ें
तुम भी कहीं चले जाओ : चटपटा और अटपटा है गुप्ता जी का यह चुटकुला