रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes chutkule
Written By

तुम भी कहीं चले जाओ : चटपटा और अटपटा है गुप्ता जी का यह चुटकुला

तुम भी कहीं चले जाओ : चटपटा और अटपटा है गुप्ता जी का यह चुटकुला - funny jokes chutkule
गुप्ता जी अपने दोस्त के घर गए और दरवाजे की घंटी बजाई, जिसे सुन कर एक बच्चा बाहर आया। 
 
गुप्ता जी : बेटा पापा घर पर हैं? 
 
बच्चा: अंकल पापा तो बाजार गए हैं। 
 
गुप्ता जी : चलो बड़े भाई को बुला दो? 
 
बच्चा: जी वो क्रिकेट खेलने गया है। 
 
गुप्ता जी : बेटा मम्मी तो होंगी घर पर? 
 
बच्चा: जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं। 
 
गुप्ता जी : खीज कर : "तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ।" 
 
बच्चा: जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूं।
ये भी पढ़ें
अनुराग बासु की 'लूडो' में राजकुमार राव संग काम करेंगे अभिषेक बच्चन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म