सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anurag basu next film ludo abhishek bachchan rajkummar rao
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 दिसंबर 2019 (15:54 IST)

अनुराग बासु की 'लूडो' में राजकुमार राव संग काम करेंगे अभिषेक बच्चन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अनुराग बासु की 'लूडो' में राजकुमार राव संग काम करेंगे अभिषेक बच्चन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - anurag basu next film ludo abhishek bachchan rajkummar rao
डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर अनुराग बासु फिल्म 'लूडो' बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार नजर आएंगे।

यह फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी। अनुराग बसु, अभिषेक और राजकुमार राव ने फिल्म का पोस्टर ट्वीट कर इसकी घोषणा की। उन्होंने लिखा, 'चलिए लूडो खेलते हैं। सिनेमाघर में 24 अप्रैल 2020 को।'
 
इस फिल्म के अलावा अभिषेक बच्चन 'द बिग बुल' में नज़र आएंगे। महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' में भी दिखाई देंगे। वहीं राजकुमार राव की 'छलांग', 'द व्हाइट टाइगर' और 'रूही आफ्जा' में एक्टिंग करते दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड 2019 : इन कलाकारों ने शुरू किया अपना सफर, पर छोड़ नहीं सके असर