गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt starts shooting sanjay leela bhansali gangubai kathiawadi
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 दिसंबर 2019 (14:33 IST)

आलिया भट्ट ने शुरू की संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग

आलिया भट्ट ने शुरू की संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग - alia bhatt starts shooting sanjay leela bhansali gangubai kathiawadi
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' शूटिंग शुरू कर दी है। यह पहला अवसर पर है, जब आलिया भट्ट फिल्मकार संजय भंसाली की फिल्म में काम कर रही है।


आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वैनिटी डोर दिखाई दे रहा है और उस पर गंगूबाई लिखा है। 
 
इस तस्वीर के साथ आलिया ने कैप्शन लिखा, 'देखो इस साल सांता ने मुझे क्या दिया।' बता दें कि ये फिल्म अगले साल 11 सितंबर को रिलीज होगी।
आलिया इससे पहले भंसाली की 'इंशाअल्लाह' में सलमान खान के साथ काम करने वाली थीं। यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि, किसी वजह से बात नहीं बनी और यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। 
 
आलिया लंबे समय से संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती थी। कई मौकों पर वह बता चुकी हैं कि वह एक ऐसी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाना चाहती हैं जो कि महिला प्रधान हो और उसका किरदार भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' या उनकी किसी दूसरी पीरियड ड्रामा फिल्मों जैसा सशक्त हो।
ये भी पढ़ें
बीवी कभी खुश नहीं हो सकती चाहे कुछ भी कर लो : यह Comedy Joke पढ़कर हंस-हंस कर दोहरे हो जाएंगे