बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dabang 3, Box Office Report of Dabangg 3, First week collection of Dabangg 3, Salman Khan, Good Newwz
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 दिसंबर 2019 (08:37 IST)

बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की दबंग 3 ने कितना किया कलेक्शन?

बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की दबंग 3 ने कितना किया कलेक्शन? - Dabang 3, Box Office Report of Dabangg 3, First week collection of Dabangg 3, Salman Khan, Good Newwz
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 ने बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह पूरा कर लिया है। भले ही जब फिल्म रिलीज हुई हो तब देश के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन के कारण कलेक्शन्स पर असर हुआ हो, लेकिन फिल्म का व्यवसाय पहले सप्ताह में अपेक्षा से कम रहा है। 
 
सलमान खान, क्रिसमस वीक, दबंग ब्रैंड के कारण उम्मीद बहुत ज्यादा थी, लेकिन घिसी-पिटी कहानी, बार-बार देखी अदाएं दर्शकों को पसंद नहीं आई और फिल्म को लेकर आई मिक्स रिपोर्ट्स से कलेक्शन पर असर हुआ। 
 
फिल्म ने शुक्रवार को 24.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की थी, जो उम्मीद से कम रहे। शनिवार 24.75 करोड़ के साथ कलेक्शन स्थिर रहे। 
 
रविवार छुट्टी होने के कारण कलेक्शन बढ़ कर 31.90 करोड़ रहे, एक बार फिर ये उम्मीद से कम रहे। सोमवार को कलेक्शन बहुत नीचे आ गए। फिल्म ने 10.70 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। मंगलवार को कलेक्शन 12 करोड़ रुपये रहे। 
 
बुधवार को क्रिसमस होने के कारण कलेक्शन बढ़ कर 15.70 करोड़ रहे, लेकिन छुट्टी के हिसाब से ये कलेक्शन बहुत कम रहे। गुरुवार को तो मात्र 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा। 
 
इस तरह से फिल्म ने सप्ताह भर में 126.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। प्रदर्शन के कारण यदि 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी कम रहा हो और इसे जोड़ भी दिया जाए तो भी सलमान के स्टारडम के अनुरूप कलेक्शन नहीं रहे। 
 
अब गुड न्यूज़ रिलीज हो गई है और दबंग 3 को कड़ा मुकाबला करना होगा। जिस तरह से दबंग 3 को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया आई है उससे यह बात तय हो गई है कि दबंग 3 का 200 करोड़ तक पहुंचना असंभव हो गया है। फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 175 करोड़ रुपये के आसपास सिमट जाएगा। 
 
हालांकि फिल्म के निर्माता ने रिलीज के पहले ही प्रॉफिट बुक कर लिया था, लेकिन सिनेमाघरों में दबंग 3 का व्यवसाय सलमान खान की प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं रहा है।