गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nora fatehi street dancer 3d garmi song out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (13:57 IST)

नोरा ने बढ़ाई गर्मी, हर तरफ नोरा फतेही के डांस परफॉर्मेंस के चर्चे

नोरा ने बढ़ाई गर्मी, हर तरफ नोरा फतेही के डांस परफॉर्मेंस के चर्चे - nora fatehi street dancer 3d garmi song out
Photo : Instagram
नोरा फतेही एक बार फिर से चर्चा में हैं। वह जब-जब डांस फ्लोर पर आती हैं, अपना जलवा बिखेरती हैं। इन दिनों वह रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वह अहम भूमिका निभा रही हैं और बतौर परफॉर्मर उन्हें इस बार अपनी डांसिंग स्किल्स का जलवा दिखाने का तो मौका मिल ही रहा है, साथ ही वह अभिनय भी करने जा रही हैं।

 
नोरा फतेही स्ट्रीट डांसर को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। इसकी वजह यह है कि बतौर परफॉर्मर उन्हें स्ट्रीट डांसर में बेहतरीन गानों पर परफॉर्म करने के मौके मिल रहे हैं। हाल ही में फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें वह स्ट्रीट डांसर के लीड एक्टर वरुण धवन के साथ थिरकती नजर आ रही हैं। 
 
यह नोरा की खूबी है कि वह अपने डांसिंग स्टेप्स में हमेशा ही नए एक्सपेरिमेंट करती हैं। इसलिए दर्शक उन्हें देखना भी पसंद करते हैं। स्ट्रीट डांसर का नया गाना 'हाय गर्मी' धूम मचा रहा है। इस गाने में वह वरुण धवन के साथ शानदार स्टेप्स कर रही हैं।
नोरा के गाने लगातार हिट नंबर बने हैं। दिलबर-दिलबर के बाद से ही निर्माता नोरा को ध्यान में रखते हुए डांस परफॉर्मेंस वाले गाने अपनी फिल्म में शामिल करते ही हैं। साकी-साकी और कमरिया जैसे गानों पर परफॉर्म कर नोरा ने अलग ही पहचान बना ली है।

यहीं वजह है कि उन्हें स्ट्रीट डांसर, जिसमें पूरी फिल्म ही डांस पर केंद्रित है, उसमें नोरा को अभिनय के साथ-साथ डांस परफॉर्म करने के भी शानदार मौके दिए हैं। नया गाना गर्मी ने धूम मचा रखी है और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
 
कम लोगों को ही यह जानकारी होगी कि नोरा इस तरह के डांस परफॉर्मेंस गानों के लिए काफी मेहनत करती हैं। अपनी फिटनेस के साथ-साथ वह रोज कई घंटों तक डांस की प्रैक्टिस करती हैं। कभी बीमार रहने पर भी वह प्रैक्टिस नहीं छोड़ती हैं।

वह अपने काम को लेकर बेहद संजीदा हैं और टफ डांस मूव्स के लिए भी वह अपने कोरिओग्राफर से शिकायत नहीं करतीं, बल्कि खुद को चैलेंज करने की कोशिश करती हैं कि वह हर बार कुछ नया प्रयोग कर पाएं और अपने दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरें।

इस बारे में नोरा कहती हैं कि मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मेरे परफॉर्मेस के आधार पर मेरे लिए गाने तैयार हो रहे हैं, जिसमें मुझे अपनी डांसिंग स्किल दिखाने और प्रयोग करने के मौके मिल रहे हैं। मैं लगातार इसी तरह मेहनत करती रहूंगी और अपने डांस में एक्सपेरिमेंट्स करती रहूंगी।
 
बताते चलें कि हाल ही में उनके सिंगल गाने बड़ा पछताओगे को भी अच्छी लोकप्रियता मिली है। रेमो द्वारा निर्देशित फिल्म स्ट्रीट डांसर 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। नोरा 2020 में और भी कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
सलमान खान को जन्मदिन पर बहन अर्पिता से मिला खास गिफ्ट, दूसरी बार बने मामा