गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan son abram khan photoshoot viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (17:37 IST)

शाहरुख के बेटे अबराम खान का लेटेस्ट फोटोशूट देख फैंस बोले- बॉलीवुड का अगला किंग खान

शाहरुख के बेटे अबराम खान का लेटेस्ट फोटोशूट देख फैंस बोले- बॉलीवुड का अगला किंग खान - shahrukh khan son abram khan photoshoot viral
शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे अबराम खान बॉलीवुड के फेमस स्टारकिड्स में से एक है। पिछले दिनों स्कूल के एनुअल फंक्शन में लिपस्टिक लगाए हुए अबराम की तस्वीरें काफी चर्चा में थी। और अब गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अबराम का एक कुल फोटोशूट शेयर किया है।
इन तस्वीरों में अबराम ग्राफिक टी, बॉम्बर जैकेट और जॉगर्स पहने नजर आ रहे हैं। गौरी ने अबराम की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'लगता है इसे तस्वीर खिंचाना पसंद है।'
 
तस्वीरों में अबराम स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं। अबराम की इन तस्वीरों को केवल फैंस ही नहीं बॉलीवुड सितारे भी पसंद कर रहे हैं। अबराम की इन तस्वीरों पर फैंस कमेंट कर उन्हें बॉलीवुड का अगला किंग खान बता रहे हैं।
 
बता दें अबराम पैपराजी के पसंदीदा स्टारकिड्स में से एक हैं। वह पैपराजी को पोज देने से कभी नहीं कतराते। शाहरुख संग उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं।
ये भी पढ़ें
मस्त चुटकुला : पति-पत्नी की लड़ाई की मुख्य वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे