रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kiara advani walks out of varun dhawans mr lele
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (12:06 IST)

कियारा आडवाणी ने छोड़ी वरुण धवन की 'मिस्टर लेले', यह वजह आई सामने!

Kiara Advani
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर 1' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग में व्यस्त है। अब खबर आ रही है कि शशांक खेतान के साथ 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिल्में कर चुके वरुण धवन उनके साथ एक बार फिर काम करने जा रहे हैं।


बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम 'मिस्टर लेले' है। हाल में खबर आई थी कि इस फिल्म में वरुण के साथ कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि कियारा ने यह फिल्म छोड़ दी है।
खबरों के अनुसार कियारा आडवाणी के पास इस फिल्म को डेट्स की परेशानी के चलते छोड़ना पड़ा क्योंकि उनके पास एक के बाद एक कई सारी फिल्में हैं।
 
शशांक खेतान और वरूण धवन, रणभूमि पर ब्रेक लगने के बाद एक और फिल्म पर काम कर रहे थे जिसका नाम था मिस्टर लेले। फिल्म एक एक्शन थ्रिलर थी और इसके लिए पहले सारा अली खान, फिर जाह्नवी कपूर और आखिरकार कियारा आडवाणी फाइनल हुई थीं। 
 
मिस्टर लेले में दोनों को साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे। अब लगता है कि फैंस को वरुण और कियारा की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए और इंतजार करना होगा। पिछली बार कियारा-वरुण की जोड़ी को फिल्म 'कलंक' के गाने 'फर्स्ट क्लास' में देखा गया था।
ये भी पढ़ें
मलंग, छलांग और अनुराग बासु की फिल्म अब इस नई तारीख को होगी रिलीज