गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan quit bigg boss 13 hosting because of his health issue
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (11:32 IST)

Bigg Boss 13 : सलमान खान मानेंगे परिवार की सलाह, अब नहीं करेंगे बिग बॉस होस्ट!

Bigg Boss 13 : सलमान खान मानेंगे परिवार की सलाह, अब नहीं करेंगे बिग बॉस होस्ट! - salman khan quit bigg boss 13 hosting because of his health issue
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। सलमान खान के इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। मेकर्स ने शो को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉस की वजह को पांच सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है।

 
वहीं खबरें आ रही है कि सलमान खान अब इस शो के होस्ट बने नजर नहीं आएंगे। अब इस शो का होस्ट कोई और होगा। सलमान बिग बॉस के लगभग 10 सीजन होस्‍ट कर चुके हैं।
सलमान खान के शो छोड़ने का कारण पहले उनके बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स बताए जा रहे थें, लेकिन अब खबरों की माने तो वे अपने स्वास्थ्य के कारण से छोड़ रहे हैं। खबरों के मुताबिक सलमान खान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित हैं।

बताया जा रहा है कि शो की होस्टिंग के दौरान सलमान खान काफी स्‍ट्रेस ले रहे हैं। साथ ही उनकी फिल्‍मों का भी दौर इस समय चल रहा है। ऐसे में सलमान की फैमली नहीं चाहती कि वे ज्‍यादा तनाव लें। 
 
खबरों के अनुसार सलमान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया की समस्या से पहले से ही पीड़ित हैं, जिस वजह यदि वह गुस्सा करते हैं तो उनकी नसों को तकलीफ पहुंचेगी. लेकिन हर हफ्ते शो के कंटेस्टेंट्स की करतूतों की वजह से सलमान खान को गुस्सा आ रहा है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।

बताया जा रहा है कि बतौर होस्‍ट ये सलमान खान का बिग बॉस का आखिरी सीजन हो सकता है। सलमान इससे पहले भी कई बार शो से निकलने का मन बना चुके हैं, लेकिन मेकर्स द्वारा उन्हें बार-बार मना लिया जाता है।
 
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों बिग बॉस होस्ट करने के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म की रिलीज के बाद वे राधे की शूटिंग शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें
मैं 100 Kiss भेज रहा हूं : यह Romantic Joke है बहुत करारा, उड़ा देगा आपके भी होश