गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny singh sonali seygall film jai mummy di poster out
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (20:13 IST)

सनी सिंह और सोनाली सहगल की अगली फिल्म 'जय मम्मी दी' का पोस्टर हुआ रिलीज

सनी सिंह और सोनाली सहगल की अगली फिल्म 'जय मम्मी दी' का पोस्टर हुआ रिलीज - sunny singh sonali seygall film jai mummy di poster out
सनी सिंह और सोनाली सहगल स्टारर फिल्म 'जय मम्मी दी' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है और यह अपने नाम की तरह बेहद मजेदार नजर आ रहा है।

 
पोस्टर में सनी और सोनाली दोनों शादी के लिबास में सजे-धजे नजर आ रहे है जिन्हें उनकी माताएं एक-दूसरे से अलग करते हुए विपरीत दिशाओं में खींच रही है। पोस्टर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पारिवारिक कॉमेडी कहानी हंसी से भरपूर होने वाली है।
इससे पहले, दोनों की जोड़ी फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' में एक साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है और उनकी जोड़ी को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। जिसके बाद, सनी और सोनाली अब एक अन्य मजेदार ड्रामा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे है जिसमें उन्हें निर्माता लव रंजन के साथ फिर से सहयोग करने का अवसर प्रदान हुआ है।
 
जय मम्मी दी नवजोत गुलाटी द्वारा लिखित और निर्देशित है, और टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार और लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 17 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें
भव्यता और एक्शन में बाहुबली को टक्कर देती है Mammootty की मामंगम, क्या बॉक्स ऑफिस पर दिखा पाएगी कमाल