सोमवार, 29 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mammootty period drama Mamangam set to release on 12 december in malayalam, hindi tamil and telugu languages
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (20:14 IST)

भव्यता और एक्शन में बाहुबली को टक्कर देती है Mammootty की मामंगम, क्या बॉक्स ऑफिस पर दिखा पाएगी कमाल

भव्यता और एक्शन में बाहुबली को टक्कर देती है Mammootty की मामंगम, क्या बॉक्स ऑफिस पर दिखा पाएगी कमाल - Mammootty period drama Mamangam set to release on 12 december in malayalam, hindi tamil and telugu languages
मलयालम सपुरस्टार ममूटी की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘मामंगम’ 12 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। ‘मामंगम’ मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है और इसकी कहानी 17वीं सदी में केरल में होने वाले कुंभ जैसे एक त्योहार के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। फिल्म में ममूटी एक रहस्मयी किरदार में दिखाई देंगे।
 


सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके और 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके ममूटी की यह पहली फिल्म है, जो एक साथ हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगू में बन रही है। ये फिल्म सभी भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण इसके स्टंट सीन हैं। ममूटी इसमें दुनिया की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट्स कलारीपयट्टू का चौंका देने वाला प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
 


हाल ही में फिल्म का ट्रेलर हिंदी में रिलीज हुआ। फिल्म का सेट ‘बाहुबली’ से भी भव्य नजर आ रहा है। लेकिन 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल बहुत कम किया गया है। फिल्म के लिए एर्नाकुलम और मरदु में भव्य सेट्स बनाए गए थे। देखें ट्रेलर-

ममूटी ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल बहुत कम किया जाएगा। वीएफएक्स का इस्तेमाल सिर्फ उन दृश्यों में होगा, जहां इसकी जरूरत है। हमने फिल्म को ज्यादा से ज्यादा हकीकत के करीब रखने की कोशिश की है।
 


फिल्म को एम पदमाकुमार ने डायरेक्ट किया है। पंजाबी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री प्राची तहलन इस फिल्म की हीरोइन हैं। इस फिल्म में सबसे बड़ा सरप्राइज है बाल कलाकार अचुतन जिसे हजारों बच्चों के ऑडीशन के बाद सेलेक्ट किया गया है।
 


‘बाहुबली’ को मिली सफलता के बाद दक्षिण सिनेमा ने हिंदी भाषा में फिल्मों को डब कर रिलीज करने की प्रवृति में बढ़ोत्तरी हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ममुटी की ‘मामंगम’ प्रभाष की ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं।
ये भी पढ़ें
Exclusive Interview : हर दिन सोचता था कि ऐसा क्या करूं की सलमान मुझसे कमतर दिखे : किच्चा सुदीप