गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fawad khan reaction on pahalgam terrorist attack amid backlash over abir gulaal
Last Modified: गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (11:28 IST)

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा फवाद खान का गुस्सा, बोले- खबर सुनकर बहुत दुख हुआ

Fawad Khan
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस आतंकी हमले में 28 टूरिस्टों की मौत हुई है। हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है। वहीं इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' भी निशाने पर आ गई। 
 
फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में बैन करने की मांग की जा रही है। इस फिल्म फवाद संग एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आने वाली हैं। फवाद खान लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे, लेकिन इस हमले के बाद उनका विरोध काफी हो रहा है। विरोध के बीच फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट किया है। 
 
फवाद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'पलहगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि इस मुश्किल समय में उनके परिवारों को दुख सकने की शक्ति मिले और वो जल्द इससे उबर सकें।' 
 
बता दें कि आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फहसले‍ किए हैं। भारत सरकार ने 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है। उन्होंने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी को बंद कर दिया है। सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के विजा को रद्द कर दिया है। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को 48 घंटों के भीतर भारत छोड़ना होगा। 
 
फिल्म 'अबीर गुलाल' का काफी समय से विरोध हो रहा है। वहीं अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद विरोध की आवाज और भी तेज हो गई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना इस फिल्म को पहले ही महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देने का ऐलान कर चुकी है। आरती एस बागड़ी के निर्देशन में बनी यह फिल्म फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।