रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. farah khan reveals amitabh bachchan missed deewangi deewangi song for abhishek aishwarya wedding
Last Updated : गुरुवार, 30 मई 2024 (11:39 IST)

अभिषेक-ऐश्वर्या की वजह से अमिताभ बच्चन नहीं बन पाए इस सुपरहिट फिल्म का हिस्सा, फराह खान बोलीं- अच्छा हुआ...

Movie Om Shanti Om
Deewangi Deewangi Song: साल 2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म के एक गाने 'दीवानगी दीवानगी' में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए थे। यह गाना हिंदी सिनेमा के ऐतिहासिक गानों में से एक है क्योंकि इसमें लगभग 31 एक्टर्स नजर आए थे। 
 
फराह खान का प्लान इस गाने में 40 एक्टर्स को लाने का था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। गाने में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, देव आनंद, दिलीप कुमार, सायरा बानो और फरदीन खान भी नजर आने वाले थे। हाल ही में फराह ने खुलासा किया कि गाने में अमिताभ बच्चन क्यों नजर नहीं आए। 
 
IFTDA को दिए इंटरव्यू में फराह खान ने कई दिलचस्प खुलासे किए। पल्लवी जोशी से बातचीत करते हुए फराह ने बताया कि अमिताभ बच्चन उस गाने में इसलिए शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि उसी हफ्ते में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी थी।
फराह ने मजाक करते हुए कहा, इंडस्ट्री के लोगों को शादी में बुलाया नहीं गया था। इसलिए वो सब गाने की शूटिंग में आ गए। ये चीज मेरे लिए बहुत अच्छी रही। 
 
इसके अलावा दिलीप कुमार और सायरा बानो भी इस गाने का हिस्सा बनने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वो नहीं आ सके। फराह ने कहा, शाहरुख खान ने कहा था कि वो खुद जाकर सेट पर दिलीप साहब और सायरा बानो को लेकर आएंगे लेकिन वो भी नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें
साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण ने स्टेज पर मारा एक्ट्रेस को धक्का, यूजर्स ने लगाई क्लास