गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. South Star Nandamuri Balakrishna pushes actress Anjali at an event video goes viral
Last Updated : गुरुवार, 30 मई 2024 (12:01 IST)

साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण ने स्टेज पर मारा एक्ट्रेस को धक्का, यूजर्स ने लगाई क्लास

South Star Nandamuri Balakrishna pushes actress Anjali at an event video goes viral - South Star Nandamuri Balakrishna pushes actress Anjali at an event video goes viral
Nandamuri Balakrishna video: तेलुगु सुपरस्टार और पॉलिटिशियन नंदमुरी बालकृष्ण की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उन्होंने कई हिट फिल्में दी है। हाल ही में नंदमुरी बालकृष्ण का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो में नंदमुरी एक इवेंट में एक्ट्रेस को धक्का मारते दिख रहे हैं। 
 
नंदमुरी बालकृष्ण तेलुगु फिल्म 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के प्री-रिलीज इवेंट में पहुंचे थे। इस इवेंट से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में नंदमुरी बालकृष्ण के सशथ एक्ट्रेस अंजलि, नेहा शेट्टी और बाकी स्टारकास्ट भी नजर आ रही हैं। 
 
जब स्टेज नंदमुरी पर पहुंचे तो उन्होंने पास ही खड़ीं एक्ट्रेस नेहा से थोड़ी जगह बनाने के लिए कहा। इसके बाद अंजलि साड़ी की वजह से थोड़ा धीरे से खिसक रही होती हैं। तभी नंदमुरी बिना कुछ बोले अंजलि को धक्का दे देते हैं। जिसकी वजह से वह गिरने सा बाल-बाल बचती हैं। 
 
नंदमुरी बालकृष्ण की इस हरकत से अंजलि शॉक्ड हो जाती हैं। लेकिन वह इवेंट को ध्यान में रखते हुए जोर-जोर से हंसने लगती हैं, और इसे मजाक में टाल देती हैं। बाद में बालकृष्ण उन्हें हाई-फाइव देते भी नजर आए। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स नंदमुरी बालकृष्ण को उनके इस एट्‌टीट्यूड के लिए ट्रोल कर रहे हैं। 
एक यूजर ने लिखा, 'एक टैलेंटेड एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रीट किया गया।' एक अन्य ने लिखा, 'एक घटिया एक्टर द्वारा इतनी घटिया हरकत।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कम से कम उम्र का लिहाज किया होता।' 
 
बता दें कि अंजलि इससे पहले नंदमुरी बालकृष्ण के साथ कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। माना जाता है कि एक्ट्रेस के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग है। 
ये भी पढ़ें
Kalki 2898 AD के निर्देशक नाग अश्विन ने दिया एलन मस्क को बुज्जी की सवारी का न्योता