• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. munawar faruqui first photo with his wife mazhabin kotwala
Last Modified: गुरुवार, 30 मई 2024 (10:50 IST)

मुनव्वर फारूकी की नई पत्नी संग पहली तस्वीर आई सामने, केक काटते नजर आया कपल

munawar faruqui first photo with his wife mazhabin kotwala - munawar faruqui first photo with his wife mazhabin kotwala
‍Munawar Faruqui and Mazhabin photo: 'बिग बॉस 17' विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि मुनव्वर ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला संग दूसरी शादी रचा ली है। इस शादी में केवल परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया था। 
 
मुनव्वर और महजबीन की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें दोनों के नाम का पहला अक्षर लिखा हुआ था। हालांकि, कॉमेडियन ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं अब मुनव्वर और महजबीन की साथ में पहली तस्वीर वायरल हो रही है। 
 
तस्वीर में कपल साथ में केक काटते हुए नजर आ रहा है। मुनव्वर व्हाइट शर्ट और बेज कलर की पैंट में हैंडसम लग रहे हैं,जबकि महजबीन पर्पल कलर के शरारा सेट में बहुत सुंदर लग रही हैं। 
 
खबरों के अनुसार मुनव्वर फारूकी की शादी मुबंई आईटीसी मराठा में हुई थी। शादी में एक्ट्रेस हिना खान भी शामिल हुई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शादी का हिंट दिया था। मुनव्वर की तरह ही महजबीन भी तलाकशुदा हैं उनकी 10 साल की एक बेटी हैं।
 
बता दें कि कि मुनव्वर फारूकी पहले से तलाकशुदा हैं और एक बच्चे के पिता भी हैं। मुनव्वर ने साल 2017 में जैस्मिन से थी। दोनों का साल 2022 में तलाक हो गया था। इसके अलावा मुनव्वर का नाम कई लड़कियों संग जुड़ चु्का है। 
ये भी पढ़ें
जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गुलाबी शहर के पास देखने जा सकते हैं ये जगहें