गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Film Mr and Mrs Mahi janhvi kapoor share her experience on intimate scene with rajkummar rao
Last Modified: बुधवार, 29 मई 2024 (16:29 IST)

मिस्टर एंड मिसेज माही में इंटीमेट सीन्स करते वक्त ऐसी थी जाह्नवी और राजकुमार की हालत, एक्ट्रेस बोलीं- बॉडी टूट गई थी

Film Mr and Mrs Mahi janhvi kapoor share her experience on intimate scene with rajkummar rao - Film Mr and Mrs Mahi janhvi kapoor share her experience on intimate scene with rajkummar rao
Film Mr and Mrs Mahi: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में दोनों एक साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में जाह्नवी ने राजकुमार संग इंटीमेट सीन्स को लेकर बात की है। 
 
जाह्नवी ने बताया कि फिल्म में इंटीमेट सीन्स करते वक्त दोनों काफी थके हुए थे। उनकी बॉडी पूरी तरह जवाब दे चुकी थी। एक्ट्रेस ने रेडिट पर 'आस्क मी एनीथिंग सेशन में कहा, मेरे और राज के ज्यादातर रोमांटिक मोमेंट के दौरान हम दोनों बुरी तरह से थके हुए थे। 
 
जाह्नवी ने कहा, फिल्म में हमारा पहला रोमांटिक सीन 20 घंटे की शिफ्ट के बाद शूट हुआ था। हम दोनों मृत जैसा महसूस कर रहे थे और हमारे पेट खराब थे, हमारे शरीर टूट गए थे और फिर हमें ऐसा दिखना था जैसे हम प्यार में पड़ रहे थे और हम करने वाले थे हमारा पहला किस। लेकिन वास्तव में हमें लग रहा था कि हम अंदर ही अंदर मर रहे हैं।
 
फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की बात करें तो ये एक शादीशुदा कपल की कहानी है। जिनको क्रिकेट खेलने के साथ देखने दोनों में इंटरेस्ट होता है। जाह्नवी कपूर फिल्म में डॉक्टर के किरदार में हैं, लेकिन बाद में वह अपने पति का सपना पूरा करने के लिए क्रिकेटर बनती हैं। फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 
 
ये भी पढ़ें
परेश रावल ने किया नई फिल्म द ताज स्टोरी का ऐलान, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग